{"_id":"694e2f615d96fe4330047ee0","slug":"new-year-2026-hotels-and-guest-houses-full-in-mathura-vrindavan-huge-crowd-of-devotees-will-be-gathered-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: मथुरा-वृंदावन में होटल और गेस्ट हाउस फुल, उमड़ने लगी भीड़; बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year 2026: मथुरा-वृंदावन में होटल और गेस्ट हाउस फुल, उमड़ने लगी भीड़; बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:20 PM IST
सार
मथुरा में नववर्ष को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यातायात से लेकर भीड़ प्रबंधन तक, हर इंतजाम पुख्ता होंगे। नए साल से पहले पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है।
विज्ञापन
बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर भक्तों की भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नए साल पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में भीड़ उमड़ती है। इसके लिए जहां एक ओर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम करता है तो वहीं श्रद्धालु भी एक दिन पहले ही डेरा डाल लेते हैं। इसके लिए श्रद्धालु होटलों की पहले से बुकिंग करा लेते हैं। वृंदावन के कई प्रमुख होटल और गेस्ट हाउस में नए साल पर कमरे उपलब्ध नहीं हैं। लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली हैं। वहीं श्रद्धालुओं को छोटे गेस्ट हाउस और होम स्टे से ही उम्मीद है।
नए साल पर ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन में लाखों श्रद्धालु हर साल उमड़ते हैं। लेकिन सेवायतों को वर्तमान भीड़ देखकर लगता है कि इस बार पांच लाख से अधिक लोग नए साल पर दर्शन के लिए आ सकते हैं। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के लोगों ने सर्वाधिक बुकिंग कराई है।
Trending Videos
नए साल पर ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन में लाखों श्रद्धालु हर साल उमड़ते हैं। लेकिन सेवायतों को वर्तमान भीड़ देखकर लगता है कि इस बार पांच लाख से अधिक लोग नए साल पर दर्शन के लिए आ सकते हैं। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के लोगों ने सर्वाधिक बुकिंग कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर के साथ साथ इस्कॉन मंदिर, श्रीराधाबल्लभ मंदिर और श्री राधारमण मंदिर भी लोगों की भीड़ उमड़ती है। वहीं संत प्रेमानंद के दर्शन के लिए श्रद्धालु बेताब हो रहे हैं। नए साल पर श्रद्धालु उनके भी दर्शन की आस लगाए हुए हैं। इसलिए लोगों ने होटलों और गेस्ट हाउस बुक कर लिए हैं।
बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक
नए साल पर देशभर से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। छटीकरा से आने वाले वाहनों को रुक्मिणी विहार पार्किंग पर रोका जाएगा। श्रद्धालु यहां स्थाई और अस्थाई तौर पर बनीं पार्किंग पर खड़ा कर ई रिक्शा और गोल्फ कार्ट से मंदिर तक पहुंच सकेंगे।
नए साल पर देशभर से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। छटीकरा से आने वाले वाहनों को रुक्मिणी विहार पार्किंग पर रोका जाएगा। श्रद्धालु यहां स्थाई और अस्थाई तौर पर बनीं पार्किंग पर खड़ा कर ई रिक्शा और गोल्फ कार्ट से मंदिर तक पहुंच सकेंगे।
होटल-धर्मशालाओं की बुकिंग शुरू
एलीगेंस रिसार्ट के स्वामी सुरेन उतरेजा का कहना है कि नए साल पर उनके रिसॉर्ट के अधिकांश कमरे बुक हो गए हैं। उनके होटल में नए साल की बुकिंग हो रही है। लोगों में नव वर्ष पर अपने आराध्य के दर्शन के लिए उतावलापन है। कई लोग तो रुम का डबल चार्ज तक देने को तैयार हो जाते हैं। जिले में 900 से अधिक होटल और गेस्ट हाउस हैं, जबकि 500 से अधिक आश्रम हैं। लोगों ने अभी से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
एलीगेंस रिसार्ट के स्वामी सुरेन उतरेजा का कहना है कि नए साल पर उनके रिसॉर्ट के अधिकांश कमरे बुक हो गए हैं। उनके होटल में नए साल की बुकिंग हो रही है। लोगों में नव वर्ष पर अपने आराध्य के दर्शन के लिए उतावलापन है। कई लोग तो रुम का डबल चार्ज तक देने को तैयार हो जाते हैं। जिले में 900 से अधिक होटल और गेस्ट हाउस हैं, जबकि 500 से अधिक आश्रम हैं। लोगों ने अभी से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
होटल श्रीकृष्णा इंटरनेशनल के स्वामी महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि नए साल पर वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में भीड़ रहती है। लोगों को इस दिन का इंतजार रहता है। नववर्ष से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाती है। पहले दिन ऐसे लोग शुभ काम करते हैं, उनका मानना है कि पहले दिन अच्छे कार्य करने और आराध्य के दर्शन करने से उनकी पूरी साल अच्छी जाएगी।
