{"_id":"695c0a392fce5ce54a05bf89","slug":"police-tightened-their-grip-on-e-rickshaws-mathura-news-c-161-1-vrn1004-101173-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: ई रिक्शाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: ई रिक्शाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर में दाैड़ रहे ई रिक्शाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस टीम ने तिराहे-चौराहों पर बिना रजिस्ट्रेशन एवं गैर रूट पर चल रहे ई रिक्शाओं पर सीज की कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से ई रिक्शा चालकों में हलचल मच गई है।
नगर निगम से रजिस्ट्रेशन न कराने व बिना रूट निर्धारण के ई रिक्शा चलाने वाले तथा गैर रूट पर ई रिक्शा पाए जाने पर पुलिस ने नगर के तिराहे-चौराहों पर चैकिंग अभियान चलाया है। रमणरेती मार्ग, रंगजी मंदिर के सामने एवं छटीकरा मार्ग पर चले चैकिंग अभियान में पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के ई रिक्शा सीज की कार्रवाई की है।
पुलिस उच्चाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को सोमवार को 270 ई रिक्शाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने अटल्ला चुंगी चौराहा, अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने चुंगी चौराहा पर चैकिंग अभियान चलाकर सौ से अधिक ई रिक्शाओं पर सीज की कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि गैर रूट, बिना रजिस्ट्रेशन एवं यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 105 ई रिक्शाओं को सीज किया गया है। यह चैकिंग अभियान निरंतर चलेगा।
Trending Videos
नगर निगम से रजिस्ट्रेशन न कराने व बिना रूट निर्धारण के ई रिक्शा चलाने वाले तथा गैर रूट पर ई रिक्शा पाए जाने पर पुलिस ने नगर के तिराहे-चौराहों पर चैकिंग अभियान चलाया है। रमणरेती मार्ग, रंगजी मंदिर के सामने एवं छटीकरा मार्ग पर चले चैकिंग अभियान में पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के ई रिक्शा सीज की कार्रवाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस उच्चाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को सोमवार को 270 ई रिक्शाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने अटल्ला चुंगी चौराहा, अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने चुंगी चौराहा पर चैकिंग अभियान चलाकर सौ से अधिक ई रिक्शाओं पर सीज की कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि गैर रूट, बिना रजिस्ट्रेशन एवं यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 105 ई रिक्शाओं को सीज किया गया है। यह चैकिंग अभियान निरंतर चलेगा।