{"_id":"695c098a2843ece19705b46b","slug":"salary-and-pension-crisis-erupts-sanitation-workers-protest-causing-disruption-mathura-news-c-412-1-mt21002-3997-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: वेतन-पेंशन पर आया संकट, विरोध में उतरे सफाईकर्मी, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: वेतन-पेंशन पर आया संकट, विरोध में उतरे सफाईकर्मी, हंगामा
विज्ञापन
विज्ञापन
बल्देव। वेतन और पेंशन पर संकट आता देख नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों में आक्रोश फैल रहा है। सोमवार को बड़ी संख्या में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे सफाईकर्मियों ने हंगामा करते हुए जिलाधिकारी से मांग की कि पं दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना में ऋण की अनुमति नहीं दी जाए। अन्यथा सभी सफाईकर्मी एक सप्ताह में हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की ओर से ईओ संजय कुमार को जिलाधिकारी के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया है।
संघ पदाधिकारी रामचंद्र, अशोक कुमार, पूरन चंद, बबलू, अशोक कुमार, महेंद्र और सतीश चंद्र आदि ने बताया नगर पंचायत की ओर से विगत वर्षों में पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत करीब 7 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था। इस ऋण के कारण नगर पंचायत के कर्मचारियों को तीन वर्षों से समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन व पारिवारिक पेंशन का भुगतान भी करीब एक वर्ष से लंबित है। आरोप लगाया है कि वर्तमान में फिर से इसा योजना में डीपीआर तैयार कर नया ऋण लेने की तैयारी की जा रही है, जिससे कर्मचारियों के वेतन व पेंशन की स्थिति गंभीर हो सकती है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो मजबूरन एक सप्ताह के भीतर काम बंद कर हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ सकता है। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है नगर पंचायत बल्देव को पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत किसी भी प्रकार का नया ऋण स्वीकृति न किया जाए। कहा है कि पूर्व में भी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। सभासद सौरभ पांडेय ने कहा सफाई कर्मचारियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा।
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान कराया जाएगा। साथ ही चेयरमैन और सभासदों को अवगत कराया गया है।
Trending Videos
संघ पदाधिकारी रामचंद्र, अशोक कुमार, पूरन चंद, बबलू, अशोक कुमार, महेंद्र और सतीश चंद्र आदि ने बताया नगर पंचायत की ओर से विगत वर्षों में पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत करीब 7 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था। इस ऋण के कारण नगर पंचायत के कर्मचारियों को तीन वर्षों से समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन व पारिवारिक पेंशन का भुगतान भी करीब एक वर्ष से लंबित है। आरोप लगाया है कि वर्तमान में फिर से इसा योजना में डीपीआर तैयार कर नया ऋण लेने की तैयारी की जा रही है, जिससे कर्मचारियों के वेतन व पेंशन की स्थिति गंभीर हो सकती है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो मजबूरन एक सप्ताह के भीतर काम बंद कर हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ सकता है। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है नगर पंचायत बल्देव को पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत किसी भी प्रकार का नया ऋण स्वीकृति न किया जाए। कहा है कि पूर्व में भी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। सभासद सौरभ पांडेय ने कहा सफाई कर्मचारियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान कराया जाएगा। साथ ही चेयरमैन और सभासदों को अवगत कराया गया है।