{"_id":"695c0fd40c62ff678a0d9a2d","slug":"the-corporation-will-address-the-backlog-of-drinking-water-related-complaints-mathura-news-c-369-1-mt11009-140755-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: पेयजल संबंधी शिकायतों की गठरी खोलेगा निगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: पेयजल संबंधी शिकायतों की गठरी खोलेगा निगम
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। इंदौर की घटना के बाद नगर निगम ने पेयजल से संबंधित शिकायतों की गठरी खोलने की तैयारी की है। पेयजल आपूर्ति या घरों में गंदा पानी आने से संबंधित तीन माह से लंबित शिकायतों पर जांच कराई जाएगी। सोमवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश ने अधीनस्थों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत जहां-जहां सीवर से संबंधित समस्याएं हैं, तो उनका समाधान कराया जाए। सीवर एवं जल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। महाप्रबंधक (जल) मोहम्मद अनवर ख्वाजा को निर्देशित किया कि संबंधित स्थानों से पानी के सैंपल लेकर जल परीक्षण प्रयोगशाला भेजें।
जहां-जहां ट्यूबवेल लगे हैं, वहां से पानी का नमूना और जिस घर तक ट्यूबवेल का पानी पहुंचता है, उस घर से पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजें ताकि जलापूर्ति की सटीक शुद्धता पहचानी जा सके। जहां-जहां नाले-नालियां व सीवर लाइन के आसपास से पेयजल लाइन गुजर रही है, वहां लीकेज की जांच कराई जाए। बैठक में अधिशासी अभियंता राम कैलाश, सहायक अभियंता हेमेंद्र गौतम, अनूप सूद समेत अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत जहां-जहां सीवर से संबंधित समस्याएं हैं, तो उनका समाधान कराया जाए। सीवर एवं जल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। महाप्रबंधक (जल) मोहम्मद अनवर ख्वाजा को निर्देशित किया कि संबंधित स्थानों से पानी के सैंपल लेकर जल परीक्षण प्रयोगशाला भेजें।
विज्ञापन
विज्ञापन
जहां-जहां ट्यूबवेल लगे हैं, वहां से पानी का नमूना और जिस घर तक ट्यूबवेल का पानी पहुंचता है, उस घर से पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजें ताकि जलापूर्ति की सटीक शुद्धता पहचानी जा सके। जहां-जहां नाले-नालियां व सीवर लाइन के आसपास से पेयजल लाइन गुजर रही है, वहां लीकेज की जांच कराई जाए। बैठक में अधिशासी अभियंता राम कैलाश, सहायक अभियंता हेमेंद्र गौतम, अनूप सूद समेत अन्य मौजूद रहे।