मथुरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 58वां प्रांतीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी किशोरी रमण इंटर कॉलेज मथुरा में आयोजित की जाएगी। तैयारियों को लेकर सोमवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 8 जनवरी से तीन दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन होगा। इसमें प्रदेश भर से 7 हजार शिक्षक जुटेंगे। शैक्षिक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और सांसद हेमामालिनी को आमंत्रित किया है।
आयोजन के लिए कॉलेज परिसर में विशाल टैंट लगवाया है। इसमें दो मंच बनाए गए हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी करेंगे। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, झंडा गीत के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कन्या विद्यालयों की छात्राओं द्वारा दी जाएंगी।
बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए शहर के 12 विद्यालयों में आवासीय व्यवस्था की गई हैं। इस मौके पर संयोजक संजय पचौरी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय, जिलामंत्री अनिल सिंह छौंकर, सह संयोजक डाॅ. मनवीर सिंह, के मुरलीधर शर्मा, आनंद शर्मा व सौदान सिंह मौजूद रहे।