{"_id":"690edde344b8444cf80b9ac4","slug":"up-education-minister-meets-sant-premanand-maharaj-asks-how-to-chant-god-s-name-while-working-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'काम के साथ नाम जप करना मुश्किल....' उच्च शिक्षा मंत्री ने किया ये सवाल, संत प्रेमानंद ने जानें क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'काम के साथ नाम जप करना मुश्किल....' उच्च शिक्षा मंत्री ने किया ये सवाल, संत प्रेमानंद ने जानें क्या कहा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 08 Nov 2025 11:36 AM IST
सार
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने संत से पूछा कि काम के साथ नाम जप करना मुश्किल होता है, कैसे संभव हो। इस पर संत ने जानें क्या जवाब दिया।
विज्ञापन
संत प्रेमानंद महाराज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
श्रीराधे हित केलिकुंज में शुक्रवार की सुबह सात बजे एकांतिक वार्ता में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे।
उन्होंने सवाल किया कि काम के साथ नाम जप करना मुश्किल होता है, कैसे संभव हो। इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भगवान ने गीता में कहा है कि जो भी करते हो मुझे समर्पित कर दो। आप चाहो तो कर्म के साथ भी नाम जप कर सकते हैं।
संत ने कहा कि आपको जो कर्म मिला है, समाज को उन्नति की ओर ले जाने वाला कर्म है। आप जो भी सच्चे मन से कार्य करें, उसे भगवान को समर्पित कर दें तो आपकी साधना मानी जाएगी। किसी भय अथवा प्रलोभन वश किया गया काम पाप होता है।
Trending Videos
उन्होंने सवाल किया कि काम के साथ नाम जप करना मुश्किल होता है, कैसे संभव हो। इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भगवान ने गीता में कहा है कि जो भी करते हो मुझे समर्पित कर दो। आप चाहो तो कर्म के साथ भी नाम जप कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संत ने कहा कि आपको जो कर्म मिला है, समाज को उन्नति की ओर ले जाने वाला कर्म है। आप जो भी सच्चे मन से कार्य करें, उसे भगवान को समर्पित कर दें तो आपकी साधना मानी जाएगी। किसी भय अथवा प्रलोभन वश किया गया काम पाप होता है।