{"_id":"68fdc52176517f62c70be90a","slug":"bike-riding-brothers-killed-by-a-speeding-car-accident-took-place-near-nawabganj-police-station-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh: बाइक सवार सगे भाइयों की तेज रफ्तार कार ने ली जान, नवाबगंज थाने के पास हुआ हादसा, चालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh: बाइक सवार सगे भाइयों की तेज रफ्तार कार ने ली जान, नवाबगंज थाने के पास हुआ हादसा, चालक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 26 Oct 2025 12:24 PM IST
सार
Pratapgarh Accident News : प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर शनिवार की रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से सगे भाइयों प्रदीप (32) और जितेंद्र (30) की मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह दोनों भाइयों को रौंदते हुए डिवाइडर पार करके दूसरे साइड पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। दोनों भाई ऊंचाहार स्थित ससुराल जा रहे थे।
विज्ञापन
हादसा।
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
Pratapgarh News : बाइक से ससुराल जा रहे सगे भाइयों को शनिवार की रात सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। दोनों को सीएचसी कालाकांकर ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर इन्हें रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल से ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों भाइयों को रौंदने के बाद तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार करके दूसरे साइड पर चली गई।
मानिकपुर के जसौली निवासी प्रदीप सरोज (32) अपने छोटे भाई जितेंद्र सरोज (30) के साथ रायबरेली के ऊंचाहार स्थित ससुराल जा रहे थे। प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर नवाबगंज थाने के समीप सामने से आई तेज रफ्तार कार बाइक सवार भाइयों को रौंदते हुए डिवाइडर से टकराकर दूसरे साइड पर चली गई। हादसे में प्रदीप का दाहिना पैर घटनास्थल पर ही कटकर अलग हो गया। हाथ भी बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं, छोटे भाई जितेंद्र के रीढ़ की हड्डी टूट गई और हाथ व पैर जख्मी हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पहुंची नवाबगंज पुलिस ने गंभीर रूप से घायल भाइयों को सीएचसी कालाकांकर लेकर गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। देर रात एम्स में इलाज के बाद दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं, पुलिस ने कार चालक को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है।