{"_id":"56e465284f1c1b18778b456b","slug":"marriage","type":"story","status":"publish","title_hn":"चार युवक-युवतियों ने लिए सात फेरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चार युवक-युवतियों ने लिए सात फेरे
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़
Updated Sun, 13 Mar 2016 12:35 AM IST
विज्ञापन
marriage
विज्ञापन
अग्रहरि विकास सेवा संस्थान के बैनर तले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चार युवक-युवतियों ने सात फेरे लिए। कटरा गुलाबसिंह में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इलाहाबाद, वाराणसी, रायबरेली और सुल्तानपुर जिलों से समाज के लोग शामिल हुए। शाम को रथ पर सवार दूल्हे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। बारात की अगुवाई अग्रहरि समाज विकास संस्थान नवीं मुंबई के अध्यक्ष बड़कू अग्रहरि और राजकुमार ने की। विधिविधान से शादी कराई गई।
प्रदेश अग्रहरि समाज के अध्यक्ष बनर्जीलाल ने अशोक कुमार, फैजाबाद के अध्यक्ष अजय कुमार, अंबेडकरनगर के अध्यक्ष सुशील ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर दिनेश कुमार, कमलेश कुमार, शैलेंद्र, रामकृष्ण, मुन्ना, बजरंगीलाल, लल्लू पायली, बम्केश, महेश नासिक आदि मौजूद रहे।
प्रदेश अग्रहरि समाज के अध्यक्ष बनर्जीलाल ने अशोक कुमार, फैजाबाद के अध्यक्ष अजय कुमार, अंबेडकरनगर के अध्यक्ष सुशील ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर दिनेश कुमार, कमलेश कुमार, शैलेंद्र, रामकृष्ण, मुन्ना, बजरंगीलाल, लल्लू पायली, बम्केश, महेश नासिक आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन