{"_id":"5e7111bd8ebc3ea8283dfcf1","slug":"married-woman-killed-by-hanging-pratapgarh-news-ald2712424183","type":"story","status":"publish","title_hn":"फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
विज्ञापन

मृत विवाहिता पूनम मिश्रा। फाइल फोटो
- फोटो : PRATAPGARH
घर के भीतर फांसी लगाकर विवाहिता ने जान दे दी। सूचना के बाद मायके से पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पति को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जेठवारा थाना क्षेत्र के अजैका निवासी पवन मिश्रा पुत्र मुन्ना मिश्रा की शादी तीन साल पहले पूनम (23) पुत्री रामअंजोर मिश्र निवासी पूरेचरन बिसहिया हथिगवां के साथ हुई थी। शादी के बाद एक बेटी भी पैदा हुई। सोमवार की देर रात पूनम ने घर के भीतर कमरे में पंखे के चुल्ले से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली।
इसकी जानकारी मिलने पर पूनम के पिता परिवार के लोगों के साथ पहुंचा। वह ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मंगलवार की सुबह मायकेवाले आक्रोशित हो उठे। जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा के पहुंचने पर पूनम के शव का पंचायतनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। मृतका के पिता रामअंजोर की तहरीर पर पुलिस ने पति पवन मिश्रा समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस की मौजूदगी में बीच-बचाव करना पड़ा भारी
जेठवारा के अजैका निवासी पवन मिश्र के दादा कृष्ण मुरारी मिश्रा काफी दिनों से अलग रहते थे। मंगलवार को पवन के घरवालों व मृतका पूनम के परिवार वालों के बीच विवाद होने लगा।
पुलिस की मौजूदगी में कृष्ण मुरारी का बेटा लल्ला बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग करने लगा। बाद मेें राम अंजोर ने तहरीर में लल्ला को भी आरोपी बना दिया। जबकि उसका दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था।
विज्ञापन

Trending Videos
जेठवारा थाना क्षेत्र के अजैका निवासी पवन मिश्रा पुत्र मुन्ना मिश्रा की शादी तीन साल पहले पूनम (23) पुत्री रामअंजोर मिश्र निवासी पूरेचरन बिसहिया हथिगवां के साथ हुई थी। शादी के बाद एक बेटी भी पैदा हुई। सोमवार की देर रात पूनम ने घर के भीतर कमरे में पंखे के चुल्ले से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी जानकारी मिलने पर पूनम के पिता परिवार के लोगों के साथ पहुंचा। वह ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मंगलवार की सुबह मायकेवाले आक्रोशित हो उठे। जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा के पहुंचने पर पूनम के शव का पंचायतनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। मृतका के पिता रामअंजोर की तहरीर पर पुलिस ने पति पवन मिश्रा समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस की मौजूदगी में बीच-बचाव करना पड़ा भारी
जेठवारा के अजैका निवासी पवन मिश्र के दादा कृष्ण मुरारी मिश्रा काफी दिनों से अलग रहते थे। मंगलवार को पवन के घरवालों व मृतका पूनम के परिवार वालों के बीच विवाद होने लगा।
पुलिस की मौजूदगी में कृष्ण मुरारी का बेटा लल्ला बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग करने लगा। बाद मेें राम अंजोर ने तहरीर में लल्ला को भी आरोपी बना दिया। जबकि उसका दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था।