{"_id":"680df06f85a6bf5a82013976","slug":"pratapgarh-police-sent-maulana-to-jail-for-converting-religion-other-absconded-2025-04-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh : धर्म परिवर्तन कराने पर पुलिस ने मौलाना को भेजा जेल, दूसरा फरार, गांव में पुलिस फोर्स तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh : धर्म परिवर्तन कराने पर पुलिस ने मौलाना को भेजा जेल, दूसरा फरार, गांव में पुलिस फोर्स तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 27 Apr 2025 02:23 PM IST
सार
करीबी के परिवार वालों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। तनाव देखते हुए पुलिस तैनात है।
विज्ञापन
जेठवारा थाना क्षेत्र के अकरिया पार गांव में तैनात पुलिस।
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
करीबी के परिवार वालों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। तनाव देखते हुए पुलिस तैनात है। जेठवारा थाना क्षेत्र के अकरियापार निवासी सनी कोरी की गत वर्ष लोकापुर जेठवारा स्थित चांद तारा मस्जिद के मौलाना व दिल्ली के रहने वाले शाहिद के साथी बिहार प्रांत निवासी जावेद आलम से दोस्ती हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों ने सनी को आर्थिक व शारीरिक रूप से मजबूती का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा दिया।
वह इन मौलानाओं के साथ चोरी छिपे मस्जिद में नमाज भी पढ़ने लगा। धर्म परिवर्तन के बदले उसे व उसके परिवार के सदस्यों को कपड़ों के साथ खाने पीने की सामग्री भी दी जाती रही। इसके चलते सनी दोनों मौलानाओं का इतना मुरीद हो गया कि उसने अपनी दोनों बहनों निशा व ऊषा के साथ भाई दीपक और उसकी पत्नी प्रीति को भी कलमा पढ़वा दिया। मामला तब प्रकाश में आया जब दो दिन पूर्व सनी की बहनें बुर्का पहनकर बाजार की ओर निकलीं। बाजार के लोगों की नजर पड़ी तो वे हैरत में पड़ गए। इसे लेकर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सनी के घर पहुंचे और प्रकरण की जानकारी अधिकारियों को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस टीम को भेजकर अयोध्या में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने गए सनी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले आए। पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने लोकापुर स्थित चांद तारा मस्जिद में दबिश देकर मौलाना शाहिद को धर दबोचा। जबकि, बिहार प्रांत का रहने वाला दूसरा मौलाना जावेद आलम भाग निकला। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर मस्जिद के समीप पीएसी तैनात कर दी। पकड़े गए मौलाना के खिलाफ धर्म परिवर्तन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। एएसपी संजय राय ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने वाले एक आरोपी को जेल भेजा गया है। दूसरे की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।