सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Thousands of people gave last farewell to Subedar Sudhakar

सूबेदार सुधाकर को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 08 Jan 2021 12:21 AM IST
विज्ञापन
Thousands of people gave last farewell to Subedar Sudhakar
गोंडे गांव में शहीद जवान सुधाकर सिंह श्रद्घांजलि देते कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिंह। - फोटो : PRATAPGARH
अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के नायब सूबेदार सुधाकर सिंह को बृहस्पतिवार को हजारों लोगों ने नम आंखों और भारत माता की जय के नारों के बीच अंतिम विदाई दी। गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वंदेमातरम और सुधाकर अमर रहें के नारे गूंजते रहे। इस दौरान प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने भी उनके अंतिम दर्शन किए।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

उन्होंने सुधाकर की पत्नी सुजाता सिंह को 35 लाख व मां कमला देवी को 15 लाख का चेक सौंपते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया। मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद सुधाकर सिंह के नाम से गांव में सड़क बनेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

असम में तैनात नगर कोतवाली के गोड़े गांव निवासी सुधाकर सिंह की रविवार की रात ड्यूटी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर बर्फबाफी के बाद हालत बिगड़ गई। अस्पताल में पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार को सुधाकर सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गोड़े लाया गया।
रातभर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। बृहस्पतिवार को सूबे के जलशक्ति मंत्री सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव पहुंचे। उन्होंने सुधाकर सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद पत्नी सुजाता सिंह को 35 लाख व मां कमला देवी को 15 लाख रुपये का चेक सौंपते हुए परिवार के एक सदस्य को नौकरी का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह ने देश की रक्षा में अपने प्राणों को बलिदान कर दिया। उनकी याद में उनके नाम पर गांव में सड़क बनेगी।
इस दौरान रानीगंज विधायक धीरज ओझा, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ, राजकुमार पाल, पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह, नागेंद्र यादव मुन्ना, पूर्व प्रमुख शांति सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, मंत्री प्रतिनिधि दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
सेना के जवानों ने दिया गार्ड आफ ऑनर
सेना के जवानों ने अंतिम संस्कार से पहले सुधाकर सिंह के पार्थिव शरीर को गार्ड आफ ऑनर दिया। इस दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। लोगों की आंखें नम थीं। पिता ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
एलायंस क्लब के पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
सुुुधाकर सिंह के पैतृक गांव गोड़े पहुंचकर एलायंस क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। क्लब के इंटरनेशनल एडवाइजर समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य ने पार्थिव शरीर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सुधाकर सिंह को देश याद रखेगा। उन्होंने लंबी चोटी पर तैनात रहकर देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, सुरेश पांडेय, देवानंद, विवेक कुमार, संतोष यादव आदि मौजूद रहे।

कचहरी में शहीद सुधाकर सिंह को श्रद्घांजलि देते जूबाए के अधिवक्ता।

कचहरी में शहीद सुधाकर सिंह को श्रद्घांजलि देते जूबाए के अधिवक्ता।- फोटो : PRATAPGARH

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed