{"_id":"113-52939","slug":"Almora-52939-113","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईस्टर संडे पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ईस्टर संडे पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा
Almora
Updated Mon, 01 Apr 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। प्रभु यीशु मसीह के पुन: जीवित होने की याद में ईस्टर संडे के मौके पर एडम्स स्थित बडन मेमोरियल चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई। वक्ताओं ने लोगों से प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
सुबह 4:30 बजे सनराइज सर्विस कार्यक्रम के तहत ईसाई समुदाय के लोग कैंडल जलाकर चर्च पहुंचे। इसके बाद 10 बजे से चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई। इंचार्ज पास्टर राजेंद्र लाल और सहायक पास्टर सुनील के. सिंह ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। गुड फ्राइडे को सूली पर चढ़ाने के तीन दिन बाद प्रभु यीशु मसीह के पुन: जीवित होने की याद में ईसाई समुदाय के लोगों ने खुशी मनाई। इस अवसर पर वी मार्कस, बीटी विल्सन, पूनम चंद, अनुराग चंद, पी लैड्रिक, साज सिंह, जेपी सिंह, रेनू दल, अनूप दल, एसआर सिंह आदि मौजूद थे।
बागेश्वर। ईस्टर संडे पर फटगली स्थित मैथोडिस्ट चर्च पर प्रार्थना सभा हुई। पास्टर अशोेक राय ने कहा कि प्रभु यीशू को सूली पर चढ़ाकर मृत्युदंड दिया गया था। उन्होंने सत्य और मानवता के लिए बलिदान दिया था। इस अवसर पर जीवन सिंह, अजय सिंह, शकुन, रवींद्र, अंजना, अनामिका, मार्शल, नरेश, सुनील, शैली, अनुष्का, अर्पित आदि उपस्थित थे।
रानीखेत। द्यूलीखेत स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में ईस्टर पर पास्टर रैवरन विनय बटलर गवन ने विशेष प्रार्थना करवाई। प्रार्थना सभा में पूर्व विधायक करन माहरा ने भी भाग लिया। पूर्व विधायक करन माहरा को चर्च की समस्याओं के निराकरण के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चर्च के सचिव एम जोजफ, केके शेरिंग, एचजेबी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।
Trending Videos
सुबह 4:30 बजे सनराइज सर्विस कार्यक्रम के तहत ईसाई समुदाय के लोग कैंडल जलाकर चर्च पहुंचे। इसके बाद 10 बजे से चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई। इंचार्ज पास्टर राजेंद्र लाल और सहायक पास्टर सुनील के. सिंह ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। गुड फ्राइडे को सूली पर चढ़ाने के तीन दिन बाद प्रभु यीशु मसीह के पुन: जीवित होने की याद में ईसाई समुदाय के लोगों ने खुशी मनाई। इस अवसर पर वी मार्कस, बीटी विल्सन, पूनम चंद, अनुराग चंद, पी लैड्रिक, साज सिंह, जेपी सिंह, रेनू दल, अनूप दल, एसआर सिंह आदि मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। ईस्टर संडे पर फटगली स्थित मैथोडिस्ट चर्च पर प्रार्थना सभा हुई। पास्टर अशोेक राय ने कहा कि प्रभु यीशू को सूली पर चढ़ाकर मृत्युदंड दिया गया था। उन्होंने सत्य और मानवता के लिए बलिदान दिया था। इस अवसर पर जीवन सिंह, अजय सिंह, शकुन, रवींद्र, अंजना, अनामिका, मार्शल, नरेश, सुनील, शैली, अनुष्का, अर्पित आदि उपस्थित थे।
रानीखेत। द्यूलीखेत स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में ईस्टर पर पास्टर रैवरन विनय बटलर गवन ने विशेष प्रार्थना करवाई। प्रार्थना सभा में पूर्व विधायक करन माहरा ने भी भाग लिया। पूर्व विधायक करन माहरा को चर्च की समस्याओं के निराकरण के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चर्च के सचिव एम जोजफ, केके शेरिंग, एचजेबी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

कमेंट
कमेंट X