{"_id":"694832d6db61dd3358009aa4","slug":"development-block-chaukhutia-was-the-overall-championship-almora-news-c-232-1-shld1002-137758-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: विकासखंड चौखुटिया रहा ओवरऑल चैंपियनशिप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: विकासखंड चौखुटिया रहा ओवरऑल चैंपियनशिप
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
अल्मोड़ा। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डायट में आयोजित दो दिवसीय अंग्रेजी भाषा मेले का समापन हुआ। इस दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैंपियनशिप चौखुटिया विकासखंड के नाम रही।
स्किट प्रतियोगिता में धौलादेवी विकासखंड प्रथम, भिकियासैंण द्वितीय, द्वाराहाट तृतीय स्थान पर रहे। टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता में इशान बेग प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, सृष्टि मेहरा तृतीय स्थान पर रही। क्रिएटिव राइटिंग में अंशिका प्रथम, पलक द्वितीय, आरुषि बोरा तृतीय स्थान पर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोयम रिसिटेशन प्रतियोगिता में कीर्ति प्रथम, कनिका जोशी द्वितीय, चारु लटवाल तृतीय स्थान पर रहे। शो एंड टेल प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, गौरव द्वितीय और निकिता तृतीय स्थान पर रहे।
स्पेल बी प्रतियोगिता में चौखुटिया प्रथम, स्याल्दे द्वितीय, हवालबाग तृतीय रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक इला गुरुरानी, आदित्य, बीडी पंत रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रज्ञा वर्मा और विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर आस्था नेगी रहे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी को एक कठिन भाषा माना जाता है लेकिन बच्चे अलग-अलग खेलों की सहायता से अंग्रेजी सीख सकते हैं।
मेले की संयोजिका डॉ. हेमलता धामी ने बताया कि मेले का उद्देश्य बच्चों में संप्रेषण कौशल को विकसित करना और अंग्रेजी भाषा को बोलने में होने वाली हिचक को दूर करना है। इस मौके पर डायट प्राचार्य डॉ. दीपा जलाल, डॉ. भुवन पांडे, डॉ. सरिता पांडे, डाॅ. प्रकाश पंत, डॉ. नीलेश उपाध्याय, रमेश रावत, अशोक बनकोटी, हुकम पलियाल, मोनिका वर्मा, शोभा मिराल, मेघना पंत, एसडी पांडे, सुंदर लाल, रेनू जोशी मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X