{"_id":"6963aa3cf50049e1020aadc7","slug":"a-grand-celebration-of-the-surya-parva-festival-was-held-at-the-sun-temple-attracting-a-huge-crowd-of-devotee-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: कटारमल सूर्य मंदिर में सूर्य पर्व मेले का भव्य आयोजन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: कटारमल सूर्य मंदिर में सूर्य पर्व मेले का भव्य आयोजन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Sun, 11 Jan 2026 07:18 PM IST
विज्ञापन
सार
अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड स्थित कटारमल सूर्य मंदिर में पौष माह के अंतिम रविवार को आयोजित 19वें सूर्य पर्व मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
कटारमल स्थित सूर्य मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़।
- फोटो : स्रोत सूचना विभाग
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा में सूर्य पर्व मेला समिति की ओर से पौष माह के अंतिम रविवार को विकासखंड हवालबाग के कटारमल स्थित सूर्य मंदिर में 19वां सूर्य पर्व मेला आयोजित हुआ। लोगों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान सूर्य से सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
प्रात:नवग्रह और सप्ताश्व विराजमान सूर्य पूजन किया गया। इस दौरान सुंदरकांड का पाठ किया गया। अष्टकुंडी यज्ञ कर सर्व समाज के कल्याण की कामना की गई। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा और हवन कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्वतीय अंचलों में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेले हमारी समृद्ध लोक संस्कृति, धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक विरासत के प्रतीक हैं। ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सड़क, संचार और अन्य आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के बाद कटारमल सूर्य मंदिर एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है।
देश-विदेश से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से शीघ्र ही कटारमल सूर्य मंदिर के सौंदरीकरण और संरक्षण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए बजट स्वीकृत किया जा चुका है। इससे इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन सुविधाओं में भी सुधार होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उत्तराखंड के सभी प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के सौंदरीकरण, संरक्षण तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार सृजन, जनहित में कठिन निर्णय लेने और उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित, संवर्धित करने के क्षेत्र में उल्लेखनीय और अद्वितीय कार्य किए जा रहे हैं। वहां जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग हिमानी कुंडू, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, ग्राम प्रधान कटारमल उमा देवी, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह बिष्ट, कुंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रात:नवग्रह और सप्ताश्व विराजमान सूर्य पूजन किया गया। इस दौरान सुंदरकांड का पाठ किया गया। अष्टकुंडी यज्ञ कर सर्व समाज के कल्याण की कामना की गई। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा और हवन कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्वतीय अंचलों में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेले हमारी समृद्ध लोक संस्कृति, धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक विरासत के प्रतीक हैं। ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सड़क, संचार और अन्य आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के बाद कटारमल सूर्य मंदिर एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश-विदेश से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से शीघ्र ही कटारमल सूर्य मंदिर के सौंदरीकरण और संरक्षण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए बजट स्वीकृत किया जा चुका है। इससे इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन सुविधाओं में भी सुधार होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उत्तराखंड के सभी प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के सौंदरीकरण, संरक्षण तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार सृजन, जनहित में कठिन निर्णय लेने और उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित, संवर्धित करने के क्षेत्र में उल्लेखनीय और अद्वितीय कार्य किए जा रहे हैं। वहां जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग हिमानी कुंडू, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, ग्राम प्रधान कटारमल उमा देवी, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह बिष्ट, कुंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।