Uk: बिनसर के जंगल में मिला व्यक्ति का कंकाल, दो माह से लापता था मृतक
अल्मोड़ा जिले के बिनसर क्षेत्र के सुनियापानी के जंगल में एक व्यक्ति का कंकाल मिलने से इलाके में खलबली मच गया। जंगल से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने कंकाल देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई।
विस्तार
अल्मोड़ा जिले के बिनसर क्षेत्र के सुनियापानी के जंगल में एक व्यक्ति का कंकाल मिलने से इलाके में खलबली मच गया। जंगल से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने कंकाल देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई।
मौके पर मिले कंकाल के एक पैर में मौजा और जूता, जबकि दूसरे पैर में केवल मौजा पहना हुआ था। कंकाल की हड्डियां जांघ तक मौजूद थीं, जबकि शरीर की अन्य हड्डियां आसपास बिखरी हुई मिलीं। घटनास्थल से पेंट, बेल्ट और बनियान भी बरामद की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान घटनास्थल पर एक पर्चा मिला, जिस पर दो मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। इनमें से एक नंबर पर संपर्क करने पर कंकाल की पहचान गोविंद लाल पुत्र दीवान राम ( 55), निवासी काफलीगैर, थाना झिरौली, जनपद बागेश्वर के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार गोविंद लाल बीते करीब दो महीनों से लापता थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 30 अक्टूबर को थाना झिरौली में दर्ज कराई गई थी। कंकाल सिनोली गांव से लगभग छह से सात किलोमीटर दूर पटवारी क्षेत्र के जंगल में मिला है। स्थानीय ग्रामीणों ने तेंदुए के हमले की आशंका जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास गुलदार की बीट और पंजों के निशान भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि करीब दो महीने पुराने शव को जंगली जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया गया हो।
मौके पर ताकुला चौकी प्रभारी राजेंद्र बिष्ट और सिविल सोयम वन प्रभाग के रेंजर मनोज सनवाल ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक अथवा जंगली जानवर के हमले से जुड़ा हो सकता है, हालांकि फिलहाल वन्य जीव क हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सिविल सोयम वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी प्रदीप धौलाखंडी ने बताया कि तेंदुए या किसी अन्य वन्य जीव के हमले की अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और वन विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं.। जांच पूरी होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बिनसर क्षेत्र के सुनियापानी के जंगल में एक व्यक्ति का आंशिक कंकाल मिला है। मृतक दो माह से लापता था शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। - देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा

कमेंट
कमेंट X