{"_id":"69562cafaab7a3425805df39","slug":"several-projects-are-expected-to-be-implemented-in-almora-in-the-new-year-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: नए साल में कई योजनाओं के धरातल पर उतरने की उम्मीद, इलाकों में पेयजल समाधान की आस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: नए साल में कई योजनाओं के धरातल पर उतरने की उम्मीद, इलाकों में पेयजल समाधान की आस
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Thu, 01 Jan 2026 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
अल्मोड़ा में वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कई घोषणाएं की लेकिन इस साल तो ये पूरी नहीं हो पाई लेकिन नए साल में इन योजनाओं के धरातल पर उतरने की लोग उम्मीद लगा रहे हैं।
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा में वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कई घोषणाएं की लेकिन इस साल तो ये पूरी नहीं हो पाई लेकिन नए साल में इन योजनाओं के धरातल पर उतरने की लोग उम्मीद लगा रहे हैं।
Trending Videos
पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की आस :
अल्मोड़ा समेत रानीखेत आदि इलाकों में पेयजल संकट के स्थाई समाधान को 80 के दशक से सदानीरा पिंडर नदी से पानी लाकर कोसी, गगास, रामगंगा आदि में छोड़ने की मांग इस साल भी पूरी नहीं हो पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने चार अप्रैल 2025 को चौखुटिया की सभा में इस योजना के साकार होने की घोषणा की थी, लेकिन योजना का प्रस्ताव नीति आयोग की फाइलों में आगे नहीं बढ़ पाया।
पंपिंग योजना के लिए मिल सकता है बजट:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के लिए सेराघाट के सरयू नदी से 300 करोड़ से अधिक लागत वाली पंपिंग योजना बनाने की घोषणा की है। आलम यह है कि जल निगम को योजना की सर्वे के लिए बजट नहीं मिला है। नए साल में योजना के लिए बजट की उम्मीद की जा रही है।कपिलेश्वर-खत्याड़ी पेयजल योजना की मंजूरी की उम्मीद बीते साल नगर निगम चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर के खत्याड़ी क्षेत्र के लिए कपिलेश्वर-खत्याड़ी पेयजल योजना शीघ्र बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसमें कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। वन भूमि की मंजूरी नहीं मिलने से योजना ठंडे बस्ते में है।

कमेंट
कमेंट X