{"_id":"697902b6816fd7ca580742e5","slug":"a-man-posing-as-a-bank-official-duped-a-woman-of-rs-130-lakh-and-an-fir-was-lodged-almora-news-c-232-1-shld1002-139131-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: बैंक अधिकारी बनकर महिला से 1.30 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: बैंक अधिकारी बनकर महिला से 1.30 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर नगर की एक महिला से 1.31 लाख ठग लिए। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर के नियाज गंज निवासी जरीन अख्तर ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी मांग लिया। ठग को बैंक अधिकारी समझकर उसने ओटीपी बता दिया। ठग ने क्रेडिट कार्ड से 1,30,984 की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत उन्होंने बैंक को सूचित किया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे बैंक ने 1,53,903.70 की वसूली के लिए नोटिस भेज दिया है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
नगर के नियाज गंज निवासी जरीन अख्तर ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी मांग लिया। ठग को बैंक अधिकारी समझकर उसने ओटीपी बता दिया। ठग ने क्रेडिट कार्ड से 1,30,984 की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत उन्होंने बैंक को सूचित किया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे बैंक ने 1,53,903.70 की वसूली के लिए नोटिस भेज दिया है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X