{"_id":"6946e073cd8414c0a309e4a9","slug":"a-sports-ground-is-expected-to-come-into-existence-soon-in-ranikhet-almora-news-c-232-1-alm1002-137735-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: रानीखेत में जल्द खेल मैदान के अस्तित्व में आने की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: रानीखेत में जल्द खेल मैदान के अस्तित्व में आने की उम्मीद
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। रानीखेत में खेल मैदान को धरातल पर उतारने के लिए खेल विभाग ने कवायद तेज कर दी है। आखिरकार विभाग को मैदान के लिए माेवड़ी गांव के समीप सरकारी भूमि मिल गई है। भूमि के मानकों पर खरी उतरने पर उम्मीद है जल्द यहां मैदान अस्तित्व में आएगा।
रानीखेत के माेवड़ी गांव के समीप खेल विभाग को कड़ी मशक्कत के बाद खेल मैदान के लिए एक एकड़ भूमि मिली है। यह सरकारी भूमि अगर मैदान के उपयुक्त पाई गई तो विभाग शासन को मैदान निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव भेजेगा। विभाग अब तक खेल मैदान के लिए चार स्थानों पर भूूमि की तलाश कर चुका है। विभाग की तलाश माेवडी गांव में भूमि मिलने पर पूरी हुई। गांव में मैदान उपलब्ध होने से यहां की खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा। इससे खेलों में भविष्य तलाश रहे खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी है।
-- -- -- -- -- -- -- --
ग्रामीणों भी दे रहे सहयोग
- विभाग के मुताबिक माेवड़ी गांव में सरकारी भूमि के समीम ग्रामीणों की भी कई एकड बंजर भूमि है। ग्रामीणों यहां मैदान बनाने के लिए अपनी बंजर भूमि तक दान में देने को तैयार है। अगर दो एकड भूमि में मैदान बनेगा तो खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
सेना के अधीन हैं खेल मैदान
रानीखेत। रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंट का केंद्र है, यहां सभी मैदान सेना के अधीन हैं। ये मैदान खिलाड़ियों को आसानी से उपलब्ध नहीं होते है। मैदान के अभाव मेें अब यहां फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन होना बंद हो चुका है। ऐसे में अगर क्षेत्र में मैदान अस्तित्व में आएगा तो फिर से इन खेलों का आयोजन हो सकेगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
कोट
- रानीखेत के माेवड़ी गांव के समीप एक एकड़ सरकारी भूमि मैदान के लिए मिली है। भूमि के मैदान के उपयुक्त पाए जाने पर मैदान निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा
- महेशी आर्या, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अल्मोड़ा
Trending Videos
रानीखेत के माेवड़ी गांव के समीप खेल विभाग को कड़ी मशक्कत के बाद खेल मैदान के लिए एक एकड़ भूमि मिली है। यह सरकारी भूमि अगर मैदान के उपयुक्त पाई गई तो विभाग शासन को मैदान निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव भेजेगा। विभाग अब तक खेल मैदान के लिए चार स्थानों पर भूूमि की तलाश कर चुका है। विभाग की तलाश माेवडी गांव में भूमि मिलने पर पूरी हुई। गांव में मैदान उपलब्ध होने से यहां की खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा। इससे खेलों में भविष्य तलाश रहे खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों भी दे रहे सहयोग
- विभाग के मुताबिक माेवड़ी गांव में सरकारी भूमि के समीम ग्रामीणों की भी कई एकड बंजर भूमि है। ग्रामीणों यहां मैदान बनाने के लिए अपनी बंजर भूमि तक दान में देने को तैयार है। अगर दो एकड भूमि में मैदान बनेगा तो खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा।
सेना के अधीन हैं खेल मैदान
रानीखेत। रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंट का केंद्र है, यहां सभी मैदान सेना के अधीन हैं। ये मैदान खिलाड़ियों को आसानी से उपलब्ध नहीं होते है। मैदान के अभाव मेें अब यहां फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन होना बंद हो चुका है। ऐसे में अगर क्षेत्र में मैदान अस्तित्व में आएगा तो फिर से इन खेलों का आयोजन हो सकेगा।
कोट
- रानीखेत के माेवड़ी गांव के समीप एक एकड़ सरकारी भूमि मैदान के लिए मिली है। भूमि के मैदान के उपयुक्त पाए जाने पर मैदान निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा
- महेशी आर्या, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अल्मोड़ा

कमेंट
कमेंट X