{"_id":"6946e03305890c166d0bf1e4","slug":"leopard-spotted-in-broad-daylight-panic-grips-people-almora-news-c-232-1-alm1014-137731-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: दिन दहाड़े दिखने लगा तेंदुआ, लोगों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: दिन दहाड़े दिखने लगा तेंदुआ, लोगों में दहशत
विज्ञापन
विज्ञापन
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। चौखुटिया क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की दिनदहाड़े आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शनिवार को दिन में भटकोट क्षेत्र के नितैया रौले के पास खेतों में तेंदुआ दिखाई देने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, पिंजरा लगाने और तेंदुए की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है। वहीं, डिप्टी रेंजर ने मनमोहन तिवारी ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने के लिए गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाने और किसी भी संदिग्ध स्थिति में इसकी सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है। इधर, चौकोड़ी क्षेत्र में भालू के डर को देखते हुए वन विभाग की टीम शनिवार गश्त करने मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने आस-पास के इलाकों में अलर्ट सेंसर लगाए। इससे वन विभाग भालू सहित अन्य जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखेगा। वन क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि सेंसर के आस-पास जंगली जानवरों की गतिविधि होने पर तेज आवाज करेगा। इससे ग्रामीण सतर्क हो जाएंगे और जंगली जानवरों से होने वाले संभावित हादसों से भी बचाव किया जा सकेगा। कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में ट्रैप कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके बाद जंगली जानवरों की आवाजाही को भी ट्रेस किया जाएगा। इधर, ब्लॉक प्रमुख चेतना नेगी ने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की। सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। संवाद
देघाट से जौरासी तक 10 से अधिक गांवों में भालू और तेंदुए की धमक
स्याल्दे (अल्मोड़ा)। देघाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोलना, टिटरी, सौगड़, ग्वालबीना, चौना, सनैभिड़ा, उपराड़ी, कुलसीरा, कुमालेश्वर सहित अन्य 10 से अधिक गांवों में भालू और तेंदुए का भय बना हुआ है। इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है। वन विभाग जौरासी के रेंजर उमेश पांडेय ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। ग्रामीणों को सुरक्षा उपायों की जानकारी भी लगातार दी जा रही है। इसके अलावा टीम आबादी क्षेत्र में ध्वनि उपकरण का प्रयोग कर तेंदुए और भालू को जंगल की ओर भगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सुबह-शाम खेतों और जंगलों में अकेले नहीं जाने, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने और जंगली जानवरों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है। संवाद
धुराटांक क्षेत्र में तेंदुए की दहशत
जागेश्वर (अल्मोड़ा)। धौलादेवी विकासखंड की ग्राम पंचायत धुराटांक के आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक बना हुआ है। इससे लोगों में भय का माहौल है। तेंदुए की सक्रियता के चलते ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है। लोग भय के साये में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार रात को धुराटांक क्षेत्र के एक घर से तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और अधिक बढ़ गई है। ग्राम प्रधान धुराटांक सुरेश जोशी ने बताया कि ग्रामीणों का पालतू जानवरों के लिए जंगल से चारा लाना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा ग्रामीण गाय, बैल और बकरियों को लेकर जंगल जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने की मांग की है। इस संबंध में जागेश्वर रेंज के रेंजर आशुतोष जोशी ने बताया कि क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई जाएगी। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। संवाद
Trending Videos
देघाट से जौरासी तक 10 से अधिक गांवों में भालू और तेंदुए की धमक
स्याल्दे (अल्मोड़ा)। देघाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोलना, टिटरी, सौगड़, ग्वालबीना, चौना, सनैभिड़ा, उपराड़ी, कुलसीरा, कुमालेश्वर सहित अन्य 10 से अधिक गांवों में भालू और तेंदुए का भय बना हुआ है। इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है। वन विभाग जौरासी के रेंजर उमेश पांडेय ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। ग्रामीणों को सुरक्षा उपायों की जानकारी भी लगातार दी जा रही है। इसके अलावा टीम आबादी क्षेत्र में ध्वनि उपकरण का प्रयोग कर तेंदुए और भालू को जंगल की ओर भगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सुबह-शाम खेतों और जंगलों में अकेले नहीं जाने, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने और जंगली जानवरों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
धुराटांक क्षेत्र में तेंदुए की दहशत
जागेश्वर (अल्मोड़ा)। धौलादेवी विकासखंड की ग्राम पंचायत धुराटांक के आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक बना हुआ है। इससे लोगों में भय का माहौल है। तेंदुए की सक्रियता के चलते ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है। लोग भय के साये में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार रात को धुराटांक क्षेत्र के एक घर से तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और अधिक बढ़ गई है। ग्राम प्रधान धुराटांक सुरेश जोशी ने बताया कि ग्रामीणों का पालतू जानवरों के लिए जंगल से चारा लाना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा ग्रामीण गाय, बैल और बकरियों को लेकर जंगल जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने की मांग की है। इस संबंध में जागेश्वर रेंज के रेंजर आशुतोष जोशी ने बताया कि क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई जाएगी। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। संवाद

कमेंट
कमेंट X