{"_id":"6946e2f20415a7b5a30eae5e","slug":"teachers-borrowed-from-other-departments-are-handling-the-reins-of-education-almora-news-c-232-1-alm1002-137734-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: दूसरे विभाग से उधार में लिए शिक्षक संभाल रहे शिक्षा की डोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: दूसरे विभाग से उधार में लिए शिक्षक संभाल रहे शिक्षा की डोर
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग में छात्र- छात्राओं की पढ़ाई दूसरे विभाग से उधार लिए अतिथि शिक्षक और यहां तैनात एक अतिथि शिक्षक के भरोसे चल रही है। हैरानी की बात है कि विभाग में एक भी स्थायी प्राध्यापक का पद ही स्वीकृत नहीं। ऐसे में इन दो अतिथि शिक्षकों के कंधों पर विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान देने की जिम्मेदारी है।
एसएसजे परिसर में छात्र- छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के दक्ष बनाने के लिए वर्ष 2000 में सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग संचालित हुआ। लेकिन 25 वर्ष से विभाग में एक भी स्थायी प्राध्यापक का पद स्वीकृत नहीं है। ऐसे में यहां तैनात एक मात्र अतिथि शिक्षक पर 160 छात्र- छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने का जिम्मा है। हालात यह है कि कंप्यूटर विज्ञान विभाग के अतिथि शिक्षक को व्यवस्था के तहत विभाग में विद्यार्थियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधिक न हो। ऐसे में अनुभवी शिक्षकों की कमी छात्र- छात्राओं के आईटी क्षेत्र में रोजगार पाने के सपने के बीच आ रही है।
बीएससी और बीए आईटी पाठ्यक्रम होते हैं संचालित
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में वर्तमान में बीएससी आईटी और बीए आईटी पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इसमें 160 छात्र- छात्राएं अध्ययरत हैं। विभाग में स्थायी प्राध्यापक का पद स्वीकृत नहीं होने से विज्ञान संकायाध्यक्ष पर विभाग का अतिरिक्त प्रभार है।
कोट
- आईटी विभाग में स्थायी प्राध्यापक का कोई भी पद स्वीकृत नहीं है। विभाग में एक अतिथि शिक्षक ही तैनात हैं। छात्र हितों में कंप्यूटर विज्ञान के एक अतिथि शिक्षक को यहां व्यवस्था के तहत तैनात किया गया है। प्रो. सुशील कुमार जोशी, विज्ञान संकायाध्यक्ष, एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
संजय नयाल
एसएसजे परिसर में छात्र- छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के दक्ष बनाने के लिए वर्ष 2000 में सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग संचालित हुआ। लेकिन 25 वर्ष से विभाग में एक भी स्थायी प्राध्यापक का पद स्वीकृत नहीं है। ऐसे में यहां तैनात एक मात्र अतिथि शिक्षक पर 160 छात्र- छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने का जिम्मा है। हालात यह है कि कंप्यूटर विज्ञान विभाग के अतिथि शिक्षक को व्यवस्था के तहत विभाग में विद्यार्थियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधिक न हो। ऐसे में अनुभवी शिक्षकों की कमी छात्र- छात्राओं के आईटी क्षेत्र में रोजगार पाने के सपने के बीच आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएससी और बीए आईटी पाठ्यक्रम होते हैं संचालित
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में वर्तमान में बीएससी आईटी और बीए आईटी पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इसमें 160 छात्र- छात्राएं अध्ययरत हैं। विभाग में स्थायी प्राध्यापक का पद स्वीकृत नहीं होने से विज्ञान संकायाध्यक्ष पर विभाग का अतिरिक्त प्रभार है।
कोट
- आईटी विभाग में स्थायी प्राध्यापक का कोई भी पद स्वीकृत नहीं है। विभाग में एक अतिथि शिक्षक ही तैनात हैं। छात्र हितों में कंप्यूटर विज्ञान के एक अतिथि शिक्षक को यहां व्यवस्था के तहत तैनात किया गया है। प्रो. सुशील कुमार जोशी, विज्ञान संकायाध्यक्ष, एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा
संजय नयाल

कमेंट
कमेंट X