{"_id":"697901b7707aea21de05fd6d","slug":"almora-depot-has-the-highest-diesel-average-and-second-place-in-the-state-in-bus-utilization-almora-news-c-232-1-shld1002-139125-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: अल्मोड़ा डिपो को सर्वाधिक डीजल औसत, बस उपयोगिता में राज्य में द्वितीय स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: अल्मोड़ा डिपो को सर्वाधिक डीजल औसत, बस उपयोगिता में राज्य में द्वितीय स्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा डिपो ने राज्य में सर्वाधिक डीजल औसत (पर्वतीय मार्ग) और सर्वाधिक बस उपयोगिता (पर्वतीय मार्ग) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। डिपो में हुए कार्यक्रम में फोरमैन सुरेश सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।
इस मौके पर वर्ष 2024-25 में अच्छा डीजल औसत, अधिक अर्जित किलोमीटर देने वाले चालकों और अधिक आय देने वाले परिचालको, कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पवन राठौर, प्रकाश जोशी, रवींद्र भंडारी, राजेंद्र सिंह, ललित वर्मा, भूपाल सिंह और परिचालक आनंद प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, प्रेम सिंह गैड़ा, कार्यशाला कर्मचारी प्रदीप कुमार को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहां स्टेशन प्रभारी राजेश वैश्य, यातायात निरीक्षक हरीश रावत, कैशियर एपी सोनी, महेंद्र सिंह बिष्ट, रमेश जोशी, कैलाश नेगी, गौरव शाह, चतर सिंह, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद रहे। संचालन रमेश जोशी ने किया।
Trending Videos
इस मौके पर वर्ष 2024-25 में अच्छा डीजल औसत, अधिक अर्जित किलोमीटर देने वाले चालकों और अधिक आय देने वाले परिचालको, कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पवन राठौर, प्रकाश जोशी, रवींद्र भंडारी, राजेंद्र सिंह, ललित वर्मा, भूपाल सिंह और परिचालक आनंद प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, प्रेम सिंह गैड़ा, कार्यशाला कर्मचारी प्रदीप कुमार को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहां स्टेशन प्रभारी राजेश वैश्य, यातायात निरीक्षक हरीश रावत, कैशियर एपी सोनी, महेंद्र सिंह बिष्ट, रमेश जोशी, कैलाश नेगी, गौरव शाह, चतर सिंह, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद रहे। संचालन रमेश जोशी ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X