{"_id":"6942f13d8fc72e16c50a22b6","slug":"congress-workers-anger-erupted-over-the-renaming-of-mnrega-almora-news-c-231-1-shld1005-120735-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: मनरेगा का नाम बदलने पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: मनरेगा का नाम बदलने पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेसियों में नाराजगी है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन के पास गांधी पार्क में महात्मा गांधी के चित्र को हाथ में पकड़कर धरना दिया। केंद्र सरकार पर लोक कल्याण की योजनाओं को बंद करने की साजिश करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि केंद्र सरकार के दो दशक पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण करना बड़ी साजिश का हिस्सा है। सरकार महात्मा गांधी के नाम को हटाने का षडयंत्र कर रही है। बिल के नए प्रावधान से ग्रामीण और अर्बन क्षेत्र के बेरोजगारों का हक छिन जाएगा। यह बदलाव लोगों को लाभ देने की बजाय सरकार की लोक कल्याणकारी योजना को बंद करने की साजिश प्रतीत हो रही है। कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करेगी। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, लोकमणि पाठक, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, राजेंद्र टंगड़िया, बालकृष्ण, गोविंद बिष्ट, दीपक गढि़या, महेश पंत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि केंद्र सरकार के दो दशक पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण करना बड़ी साजिश का हिस्सा है। सरकार महात्मा गांधी के नाम को हटाने का षडयंत्र कर रही है। बिल के नए प्रावधान से ग्रामीण और अर्बन क्षेत्र के बेरोजगारों का हक छिन जाएगा। यह बदलाव लोगों को लाभ देने की बजाय सरकार की लोक कल्याणकारी योजना को बंद करने की साजिश प्रतीत हो रही है। कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करेगी। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, लोकमणि पाठक, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, राजेंद्र टंगड़िया, बालकृष्ण, गोविंद बिष्ट, दीपक गढि़या, महेश पंत आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X