{"_id":"6963d7f269e604c30d052847","slug":"female-leopard-trapped-in-cage-after-a-month-in-simalkhet-almora-news-c-232-1-alm1002-138596-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: सिमलखेत में एक माह बाद पिंजरे में फंसी मादा तेंदुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: सिमलखेत में एक माह बाद पिंजरे में फंसी मादा तेंदुआ
विज्ञापन
विज्ञापन
चौखुटिया (अल्माेड़ा)। चौखुटिया में सिमलखेत क्षेत्र में एक और मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गई। मादा तेंदुए के पकड़ में आने से ग्रामीण को कुछ राहत मिली है। एक माह में चौखुटिया में अब तक तीन तेंदुए वन विभाग के पिंजरे में कैद हो चुके हैं। विभाग आज तेंदुए को अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर भेजेगा।
रविवार की तड़के करीब चार बजे सिमलखेत के पुराना लोहबा तोक में एक मादा तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में फंस गई। ग्रामीणों ने तेंदुए के पिंजरे में फंसे होने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने मादा तेंदुए का रेस्क्यू किया। वन विभाग के मुताबिक चौखुटिया में अब तक एक मादा और दो नर तेंदुए वन विभाग के पिंजरे में कैद हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मादा तेंदुए के खौफ से एक माह से लोग शाम होते ही घरों के भीतर छिपने को मजबूर थे। बताया कि क्षेत्र में अभी भी तीन तेंदुओं की मौजूदगी देखी गई है। इससे ग्रामीणों में तेंदुओं की दहशत अब भी बरकरार है।
वन क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि तब तीन तेंदुओं का पकड़ा गया है। सिमलखेत में पिंजरे में फंसी मादा तेंदुए की उम्र पांच वर्ष के करीब है। इसे सोमवार को अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।
12 ट्रैप कैमरे से हो रही निगरानी
वन विभाग के मुताबिक चौखुटिया में तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों में तेंदुओं की सक्रियता पता करने को 12 ट्रैप कैमरे स्थापित किए गए हैं। कैमरे में तेंदुए की सक्रियता पता चलने के बाद उसे पकड़ने के लिए वहां पिंजरा लगाया जा रहा है।
पांडुवाखाल में तेंदुआ की धमक
सिमलखेत में दो तेंदुए पकड़े जाने के बाद रविवार की दोपहर पांडुवाखाल में एक घर के समीप फिर एक तेंदुआ चहलकदमी करते हुए देखा गया। ऐसे में पांडुवाखाल में भी तेंदुए की दहशत बढ़ने से लोग खौफ में हैं।
-- -
कोट
सिमलखेत क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता बढ़ने से ग्रामीण दहशत में हैं। अब तक हमारी ग्राम सभा से दो तेंदुओं को पकड़ा गया है। इससे लोगों का राहत तो मिली है लेकिन यहां अभी तीन और तेंदुए होने से लोगों में दहशत बरकरार है।
- आस्था नेगी, ग्राम प्रधान सिमलखेत
Trending Videos
रविवार की तड़के करीब चार बजे सिमलखेत के पुराना लोहबा तोक में एक मादा तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में फंस गई। ग्रामीणों ने तेंदुए के पिंजरे में फंसे होने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने मादा तेंदुए का रेस्क्यू किया। वन विभाग के मुताबिक चौखुटिया में अब तक एक मादा और दो नर तेंदुए वन विभाग के पिंजरे में कैद हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मादा तेंदुए के खौफ से एक माह से लोग शाम होते ही घरों के भीतर छिपने को मजबूर थे। बताया कि क्षेत्र में अभी भी तीन तेंदुओं की मौजूदगी देखी गई है। इससे ग्रामीणों में तेंदुओं की दहशत अब भी बरकरार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि तब तीन तेंदुओं का पकड़ा गया है। सिमलखेत में पिंजरे में फंसी मादा तेंदुए की उम्र पांच वर्ष के करीब है। इसे सोमवार को अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।
12 ट्रैप कैमरे से हो रही निगरानी
वन विभाग के मुताबिक चौखुटिया में तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों में तेंदुओं की सक्रियता पता करने को 12 ट्रैप कैमरे स्थापित किए गए हैं। कैमरे में तेंदुए की सक्रियता पता चलने के बाद उसे पकड़ने के लिए वहां पिंजरा लगाया जा रहा है।
पांडुवाखाल में तेंदुआ की धमक
सिमलखेत में दो तेंदुए पकड़े जाने के बाद रविवार की दोपहर पांडुवाखाल में एक घर के समीप फिर एक तेंदुआ चहलकदमी करते हुए देखा गया। ऐसे में पांडुवाखाल में भी तेंदुए की दहशत बढ़ने से लोग खौफ में हैं।
कोट
सिमलखेत क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता बढ़ने से ग्रामीण दहशत में हैं। अब तक हमारी ग्राम सभा से दो तेंदुओं को पकड़ा गया है। इससे लोगों का राहत तो मिली है लेकिन यहां अभी तीन और तेंदुए होने से लोगों में दहशत बरकरार है।
- आस्था नेगी, ग्राम प्रधान सिमलखेत