{"_id":"69790387b352b849300d3482","slug":"forest-fire-near-uday-shankar-natya-academy-almora-news-c-232-1-alm1002-139096-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: उदयशंकर नाट्य अकादमी के पास धधके जंगल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: उदयशंकर नाट्य अकादमी के पास धधके जंगल
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। जिले में बढ़ती ठंड के बीच जंगलों की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब उदयशंकर नाट्य अकादमी के पास फलसीमा जंगल में लगी आग से एक हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा आग की भेंट चढ़ गई।
जंगल की आग के आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर सर्विस और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वनाग्नि पर काबू पाया। बीते सोमवार की शाम 5:45 मिनट पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली की उदयशंकर नाट्य अकादमी के पास जंगल में आग धधक गई है। मौके पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने वनकर्मियों के साथ मिलकर करीब आधे घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि आग नाप भूमि पर लगी थी। फायर सर्विस की टीम के सहयोग से टीन ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। फायर सर्विस टीम में हरि सिंह, मोसीम अली, रवि आर्या, मेनिका, इंदु मेहता, प्रियांशु कुमार आदि मौजूद रहे।
वनाग्नि के जमीनी निरीक्षण की मांग
बागेश्वर। उत्तराखंड क्रांति दल ने जिले के जंगलों में धधक रही आग से हो रहे नुकसान पर गहरा रोष व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने डीएम को पत्र भेजकर जंगलों में लगी आग का सघन धरातलीय निरीक्षण करवाने की मांग उठाई है। मंगलवार को यूकेडी की ओर से डीएम को सौंपे गए पत्र में बताया कि अक्तूबर से जून तक जंगलों में लगने वाली आग हिमालय और गांवों के लिए विनाशकारी साबित हो रही है। इससे बहुमूल्य वन संपदा जलकर राख हो रही है, वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास नष्ट होने से मानव-वन्यजीव संघर्ष भी बढ़ रहा है लेकिन वन विभाग सर्दियों की आग को ड्रिल फायर का नाम देकर जनता को गुमराह कर रहा है और गलत रिपोर्ट पेश कर रहा है। उन्होंने वनाग्नि से हुए नुकसान की भारतीय वन अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञों, ग्रामीणों और उच्चाधिकारियों की निगरानी में आकलन कराने की मांग की है।
जागेश्वर में परचून की दुकान में लगी आग
जागेश्वर (अल्मोड़ा)। जागेश्वर धाम के प्रवेश द्वार के पास सोमवार देर रात एक परचून की दुकान में अचानक आग लग गई। आग से नकदी सहित लगभग दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरतोला निवासी जीवन सिंह की दुकान जागेश्वर धाम के समीप है। जीवन सिंह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात करीब नौ बजे आसपास रहने वाले लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा और तुरंत दुकान स्वामी को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से काफी प्रयासों के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग में करीब 35 हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई।
Trending Videos
जंगल की आग के आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर सर्विस और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वनाग्नि पर काबू पाया। बीते सोमवार की शाम 5:45 मिनट पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली की उदयशंकर नाट्य अकादमी के पास जंगल में आग धधक गई है। मौके पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने वनकर्मियों के साथ मिलकर करीब आधे घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि आग नाप भूमि पर लगी थी। फायर सर्विस की टीम के सहयोग से टीन ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। फायर सर्विस टीम में हरि सिंह, मोसीम अली, रवि आर्या, मेनिका, इंदु मेहता, प्रियांशु कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वनाग्नि के जमीनी निरीक्षण की मांग
बागेश्वर। उत्तराखंड क्रांति दल ने जिले के जंगलों में धधक रही आग से हो रहे नुकसान पर गहरा रोष व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने डीएम को पत्र भेजकर जंगलों में लगी आग का सघन धरातलीय निरीक्षण करवाने की मांग उठाई है। मंगलवार को यूकेडी की ओर से डीएम को सौंपे गए पत्र में बताया कि अक्तूबर से जून तक जंगलों में लगने वाली आग हिमालय और गांवों के लिए विनाशकारी साबित हो रही है। इससे बहुमूल्य वन संपदा जलकर राख हो रही है, वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास नष्ट होने से मानव-वन्यजीव संघर्ष भी बढ़ रहा है लेकिन वन विभाग सर्दियों की आग को ड्रिल फायर का नाम देकर जनता को गुमराह कर रहा है और गलत रिपोर्ट पेश कर रहा है। उन्होंने वनाग्नि से हुए नुकसान की भारतीय वन अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञों, ग्रामीणों और उच्चाधिकारियों की निगरानी में आकलन कराने की मांग की है।
जागेश्वर में परचून की दुकान में लगी आग
जागेश्वर (अल्मोड़ा)। जागेश्वर धाम के प्रवेश द्वार के पास सोमवार देर रात एक परचून की दुकान में अचानक आग लग गई। आग से नकदी सहित लगभग दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरतोला निवासी जीवन सिंह की दुकान जागेश्वर धाम के समीप है। जीवन सिंह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात करीब नौ बजे आसपास रहने वाले लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा और तुरंत दुकान स्वामी को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से काफी प्रयासों के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग में करीब 35 हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई।

कमेंट
कमेंट X