{"_id":"68cc49aadbea8c657e088cbe","slug":"guest-teachers-got-angry-due-to-non-payment-of-honorarium-almora-news-c-231-1-shld1005-118610-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: मानदेय नहीं मिलने पर भड़के अतिथि शिक्षक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: मानदेय नहीं मिलने पर भड़के अतिथि शिक्षक
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बागेश्वर। ग्रीष्मावकाश और शीतावकाश का मानदेय नहीं मिलने से अतिथि शिक्षकों में रोष है। आक्रोशित अतिथि शिक्षकों ने सीईओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर धरना दिया और डीएम को ज्ञापन देकर जल्द मानदेय का भुगतान कराने की मांग की।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र टम्टा के नेतृत्व में जिलेभर के अतिथि शिक्षक सीईओ कार्यालय पहुंचे। टम्टा ने कहा कि जून 2024, जनवरी और जून 2025 के दीर्घावकाश का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि अल्प वेतन में काम करने वाले अतिथि शिक्षकों को मानेदय नहीं मिलने से वह आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने एक अगस्त 2025 से मूल विषय पढ़ाने के अतिरिक्त अन्य कार्यों के बहिष्कार का एलान किया है। बावजूद इसके विभाग ने उन्हें छात्रवृत्ति परीक्षा में ड्यूटी देने को कहा था।
वहां पर हिमांशु भट्ट, मोनिका सेमवाल, बबली, रेखा, बबीता बिष्ट, शशि फर्स्वाण, किरन असवाल, भावना आर्या आदि रहीं।

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र टम्टा के नेतृत्व में जिलेभर के अतिथि शिक्षक सीईओ कार्यालय पहुंचे। टम्टा ने कहा कि जून 2024, जनवरी और जून 2025 के दीर्घावकाश का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि अल्प वेतन में काम करने वाले अतिथि शिक्षकों को मानेदय नहीं मिलने से वह आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने एक अगस्त 2025 से मूल विषय पढ़ाने के अतिरिक्त अन्य कार्यों के बहिष्कार का एलान किया है। बावजूद इसके विभाग ने उन्हें छात्रवृत्ति परीक्षा में ड्यूटी देने को कहा था।
वहां पर हिमांशु भट्ट, मोनिका सेमवाल, बबली, रेखा, बबीता बिष्ट, शशि फर्स्वाण, किरन असवाल, भावना आर्या आदि रहीं।