Almora: तेंदुआ प्रभावित 90 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होंगी सोलर लाइटें, मानव वन्यजीव संघर्ष पर लगेगी रोक
अल्मोड़ा में मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए 90 ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।
विस्तार
वन विभाग ने अल्मोड़ा में मानव वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को रोकने की कवायद शुरू कर दी है। योजना के तहत विभाग रेंज के संवेदनशील क्षेत्रों मेें 90 सोलर लाइट स्थापित करेगा। इसमें 22 लाख रुपये खर्च होंगे। घरों के पास और अंधेरे रास्तों पर पर्याप्त रोशनी होने से तेंदुए, सुअरों के आबादी में आने से रोक लगेगी।
जिले के अल्मोड़ा, द्वाराहाट, जौरासी, सोमेश्वर, लमगड़ा, जागेश्वर और बिनसर आदि रेंज में जल्द 90 सोलर लाइट स्थापित की जाएंगी। इसके लिए वन विभाग को 22 लाख रुपये का बजट अवमुक्त हो चुका है। विभाग ने कई रेंज में लाइट स्थापित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते और गलियां सोलर लाइट की दूधिया रोशनी से जगमगाएंगी। वहीं वन्यजीवों के भी आबादी में आने पर रोक लगेगी।
बिजली खपत होगी कम
सोलर लाइट स्थापित होने से यूपीसीएल को बिजली के अतिरिक्त भार से मुक्ति मिलेगी। इससे लोगों को भी बिजली कटौती की समस्या से भी निजात मिलेगी। वहीं तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट की रोशनी के बीच लोगों की आवाजाही आसान होगी।
मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए सभी रेंज में तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित किया जाएगा। लोगों की सुरक्षा के लिए वहां प्राथमिकता के आधार पर लाइट स्थापित की जाएंगी। इससे लोग सुरक्षा के बीच आवाजाही कर सकेंगे। -प्रदीप धौलाखंडी, प्रभागीय वनाधिकारी, अल्मोड़ा

कमेंट
कमेंट X