{"_id":"6979032b61241889de040898","slug":"students-looking-for-a-future-in-yoga-without-equipment-almora-news-c-232-1-alm1002-139101-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: बगैर उपकरणों के योग में भविष्य तलाश रहे छात्र- छात्राएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: बगैर उपकरणों के योग में भविष्य तलाश रहे छात्र- छात्राएं
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विभाग के छात्र- छात्राओं को योग की बारीकियां सीखने के लिए उपकरण तक नहीं हैं। राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में सबसे अधिक योग पाठ्यक्रम संचालित होने के बावजूद उपकरणों के अभाव में विद्यार्थियों के लिए योगाभ्यास करना चुनौती बना हुआ है। हालात ये हैं कि प्राध्यापक और प्रशिक्षक अपने खर्च से उपकरण खरीद कर छात्र- छात्राओं को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
एसएसजे विश्वविद्यालय के योग विभाग में एमए योगा, पीजी डिप्लोमा इन योगा, सीएनवाईएस, डीएनवाईएस, सर्टिफिकेट इन पंचकर्मा, सर्टिफिकेट इन योगा, सर्टिफिकेट इन मर्म चिकित्सा आदि कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। अल्मोड़ा परिसर में ही वर्तमान में सौ से भी अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं लेकिन यहां योग विषय का ज्ञान देने को न तो प्राध्यापक है और न प्रशिक्षक। पूरे विवि के योग विभागों में महज एक स्थायी प्राध्यापक की तैनाती है।
योगाभ्यास के लिए जरूरी उपकरण
- विभाग के मुताबिक योगाभ्यास के लिए योगा ब्लॉक्स, योगा ब्लैंकेट, योगा रूपस, योग स्ट्रैप, योग व्हील, नी-पैड, फोम रोलर, मिनी एक्सरसाइज बॉल, योगा चीयर आदि की जरूरत पड़ती है जबकि पंचकर्मा चिकित्सा के लिए पंचकर्म टेबल, शिरोधारा स्टैंड, शिरोधारा पात्र, मसाज बॉल, नाड़ी स्वेद मशीन, स्टीम बॉक्स, थर्मामीटर, स्टीम पाइप, बस्ति नेति, फेस स्टीमर, नेत्र तर्पण रिंग, वेट मशीन, बीपी मशीन आवश्यक है।
Trending Videos
एसएसजे विश्वविद्यालय के योग विभाग में एमए योगा, पीजी डिप्लोमा इन योगा, सीएनवाईएस, डीएनवाईएस, सर्टिफिकेट इन पंचकर्मा, सर्टिफिकेट इन योगा, सर्टिफिकेट इन मर्म चिकित्सा आदि कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। अल्मोड़ा परिसर में ही वर्तमान में सौ से भी अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं लेकिन यहां योग विषय का ज्ञान देने को न तो प्राध्यापक है और न प्रशिक्षक। पूरे विवि के योग विभागों में महज एक स्थायी प्राध्यापक की तैनाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
योगाभ्यास के लिए जरूरी उपकरण
- विभाग के मुताबिक योगाभ्यास के लिए योगा ब्लॉक्स, योगा ब्लैंकेट, योगा रूपस, योग स्ट्रैप, योग व्हील, नी-पैड, फोम रोलर, मिनी एक्सरसाइज बॉल, योगा चीयर आदि की जरूरत पड़ती है जबकि पंचकर्मा चिकित्सा के लिए पंचकर्म टेबल, शिरोधारा स्टैंड, शिरोधारा पात्र, मसाज बॉल, नाड़ी स्वेद मशीन, स्टीम बॉक्स, थर्मामीटर, स्टीम पाइप, बस्ति नेति, फेस स्टीमर, नेत्र तर्पण रिंग, वेट मशीन, बीपी मशीन आवश्यक है।

कमेंट
कमेंट X