{"_id":"696f2b80f1acbafe380798cc","slug":"three-doctors-at-the-camp-opd-attendance-crosses-900-long-queues-of-patients-at-the-hospital-in-almora-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: तीन चिकित्सक शिविर में, ओपीडी 900 के पार; अस्पताल में लगी मरीजों की कतार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: तीन चिकित्सक शिविर में, ओपीडी 900 के पार; अस्पताल में लगी मरीजों की कतार
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:45 PM IST
विज्ञापन
सार
अल्मोड़ा में साप्ताहिक बंदी के बाद जिला अस्पताल में डॉक्टरों के शिविर में जाने से मरीजों को इलाज के लिए ठंड में भटकना पड़ा।
जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर पर लगी मरीजों की कतार।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा में साप्ताहिक बंदी के बाद खुले अस्पतालों में ओपीडी 931 रही। जिला अस्पताल के तीन चिकित्सकों के शिविर की ड्यूटी पर जाने से मरीजों को उपचार के लिए ठंड में भटकना पड़ा। कई मरीजों ने पांच किमी दूर मेडिकल कॉलेज तो कई ने निजी अस्पताल की शरण ली।
Trending Videos
सोमवार को खुले जिला अस्पताल में 550 और मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में 381 ओपीडी रही। सुबह से ही अस्पताल में मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बुखार, पेट दर्द, आंख दर्द, कान दर्द समेत अन्य बीमारियों के उपचार के लिए मरीज पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के शिविर में जाने से धौलादेवी, लमगड़ा, भैंसियाछाना, ताकुला, दन्यां, बाड़ेछीना समेत अन्य क्षेत्रों से आए मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई मरीजों ने पांच किमी दूर मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में जाकर उपचार कराया। वहां भी भीड़ होने के कारण मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। कई मरीजों ने निजी अस्पतालों में उपचार कराया, इससे उनकी जेब ढीली हुई।

कमेंट
कमेंट X