{"_id":"56e31ed54f1c1ba9228b456c","slug":"firing","type":"story","status":"publish","title_hn":"मलेशिया में दो पक्षों में संघर्ष, पथराव, फायरिंग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
मलेशिया में दो पक्षों में संघर्ष, पथराव, फायरिंग
ब्यूरो/अमर उजाला, अमरोहा
Updated Sat, 12 Mar 2016 01:14 AM IST
विज्ञापन
इससे लोगों ने घरों में कैद होकर जान बचाई। महिलाएं और बच्चे सहम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस भी एक बारगी बैकफुट पर आ गई। प्रभारी निरीक्षक ने भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। तब कहीं जाकर मामला शांत हुए। हमलावर घरों को छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस दबिश दे रही है।
यादव बहुल गांव मलेशिया में जाटव बिरादरी के दयाचंद पुत्र नथुआ की गांव में ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। गांव के ही यादव बिरादरी के राम सिंह यादव पुत्र तेजा सिंह यादव अपना मकान बनवा रहे हैं। सप्ताह भर पहले राम सिंह लिंटर डलवाने के लिए दयाचंद की दुकान से सटरिंग का सामान ले गया था। शुक्रवार को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे राम सिंह अपने बेटे योगेंद्र यादव के साथ सटरिंग का सामान वापस करने के लिए दयाचंद की दुकान पर पहुंचा।
सटरिंग के सामान में कुछ लकड़ी की फंट्टियां टूटी हुई थीं। इस पर दयाचंद की दुकान पर मौजूद कर्मचारी जीतेेश ने टूटी हुई फंट्टियां अलग निकाल दी थीं। इसी बात पर राम सिंह और योगेंद्र ने गाली-गलौच करते हुए जीतेश की पिटाई लगा दी। उस समय कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर बीच-बचाव करा दिया था। इसके बाद जीतेश ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी। देर शाम करीब साढ़े सात बजे यादव बिरादरी के करीब 56-60 लाख लोग लाठी-डंडे और असलहों से लैस होकर जाटव बस्ती में चढ़ाई कर दी और उनके घरों पर पथराव शुरू कर दिया। बचाव में जाटव पक्ष के लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और घरों में कैद हो गए।
इतना ही नहीं हमलावरों ने आठ-दस फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की। पथराव और फायरिंग होने से गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पाकर दो सिपाही मौके पर पहुंचे तो उस समय भी फायर किए गए। मामला बढ़ता देख प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे। भारी फोर्स के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले।
मामूली बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाल ली है। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बछरायूं।
विज्ञापन

Trending Videos
यादव बहुल गांव मलेशिया में जाटव बिरादरी के दयाचंद पुत्र नथुआ की गांव में ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। गांव के ही यादव बिरादरी के राम सिंह यादव पुत्र तेजा सिंह यादव अपना मकान बनवा रहे हैं। सप्ताह भर पहले राम सिंह लिंटर डलवाने के लिए दयाचंद की दुकान से सटरिंग का सामान ले गया था। शुक्रवार को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे राम सिंह अपने बेटे योगेंद्र यादव के साथ सटरिंग का सामान वापस करने के लिए दयाचंद की दुकान पर पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सटरिंग के सामान में कुछ लकड़ी की फंट्टियां टूटी हुई थीं। इस पर दयाचंद की दुकान पर मौजूद कर्मचारी जीतेेश ने टूटी हुई फंट्टियां अलग निकाल दी थीं। इसी बात पर राम सिंह और योगेंद्र ने गाली-गलौच करते हुए जीतेश की पिटाई लगा दी। उस समय कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर बीच-बचाव करा दिया था। इसके बाद जीतेश ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी। देर शाम करीब साढ़े सात बजे यादव बिरादरी के करीब 56-60 लाख लोग लाठी-डंडे और असलहों से लैस होकर जाटव बस्ती में चढ़ाई कर दी और उनके घरों पर पथराव शुरू कर दिया। बचाव में जाटव पक्ष के लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और घरों में कैद हो गए।
इतना ही नहीं हमलावरों ने आठ-दस फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की। पथराव और फायरिंग होने से गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पाकर दो सिपाही मौके पर पहुंचे तो उस समय भी फायर किए गए। मामला बढ़ता देख प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे। भारी फोर्स के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले।
मामूली बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाल ली है। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बछरायूं।