{"_id":"686c1066f5fdbbf9910bc631","slug":"112-polling-booth-sensitive-in-bageshwar-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-116961-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: बागेश्वर के 112 पोलिंंग बूथ संवेदनशील, 37 अतिसंवेदनशील चिह्नित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: बागेश्वर के 112 पोलिंंग बूथ संवेदनशील, 37 अतिसंवेदनशील चिह्नित
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन

बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही है। निर्वाचन विभाग ने सुरक्षा के दृष्टि से पोलिंग बूथों को वर्गीकृत कर सामान्य, संवेदनशील और अति संवदेनशील श्रेणी में रखा है। जिले में 112 पोलिंग बूथों संवेदनशील और 37 अति संवदेनशील चिह्नित किए गए हैं। इन बूथों में क्रमश: 138 और 60 मतदेय स्थल बने हैं।
बागेश्वर विकासखंड में 38 पोलिंग बूथों में बने 40 मतदान स्थलों को संवदेनशील और 12 मतदान केंद्रों में बने 16 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। कपकोट विकासखंड के 45 मतदान केंद्रों में बने 62 मतदान स्थल संवदेनशील और चार मतदान केंद्रों में बने 10 मतदान स्थल अति संवदेनशील चिह्नित किए गए हैं।
गरुड़ विकासखंड के 29 मतदान केंद्रों में बने 36 मतदेय स्थलों को संवदेनशील और 21 केंद्रों के 34 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील चयनित किय गया है। बाकी मतदान केंद्रों में बने मतदेय स्थलाें को सामान्य में रखा गया है। बागेश्वर विकासखंड के 132 मतदान केंद्राें में बने 134, कपकोट के 73 में 77 और गरुड़ के 51 मतदान केंद्रों में बने 52 मतदेय स्थल सामान्य हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
बागेश्वर विकासखंड में 38 पोलिंग बूथों में बने 40 मतदान स्थलों को संवदेनशील और 12 मतदान केंद्रों में बने 16 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। कपकोट विकासखंड के 45 मतदान केंद्रों में बने 62 मतदान स्थल संवदेनशील और चार मतदान केंद्रों में बने 10 मतदान स्थल अति संवदेनशील चिह्नित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़ विकासखंड के 29 मतदान केंद्रों में बने 36 मतदेय स्थलों को संवदेनशील और 21 केंद्रों के 34 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील चयनित किय गया है। बाकी मतदान केंद्रों में बने मतदेय स्थलाें को सामान्य में रखा गया है। बागेश्वर विकासखंड के 132 मतदान केंद्राें में बने 134, कपकोट के 73 में 77 और गरुड़ के 51 मतदान केंद्रों में बने 52 मतदेय स्थल सामान्य हैं।
कमेंट
कमेंट X