{"_id":"686c14900a581f7c2a0deef4","slug":"no-toilet-in-pradhan-candidates-house-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-116967-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: शौचालय बनाया नहीं, प्रधान के लिए करा दिया नामांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: शौचालय बनाया नहीं, प्रधान के लिए करा दिया नामांकन
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन

बागेश्वर/कपकोट। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपत्तियों की सुनवाई का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान अधिकांश शिकायतें दो जगह नामांकन, शैक्षिक योग्यता आदि को लेकर हैं।
कपकोट में दो शिकायतें बड़ी रोचक मिली हैं। प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के घर में शौचालय तक नहीं बने हैं। इनमें एक का नामांकन निरस्त हो गया है जबकि दूसरे की जांच चल रही है।
बागेश्वर विकासखंड में आठ आपत्तियां आई थी। आरओ अनुराग मिश्रा ने बताया कि साक्ष्यों की कमी के कारण आपत्ति दर्ज नहीं की गई। सभी लोगों से साक्ष्य लेकर आने को कहा गया है। कपकोट में पांच आपत्तियां दर्ज की गईं थी। जिनमें ग्राम प्रधान के दो उम्मीदवारों के पास शौचालय ही नहीं थे।
आरओ अंबरीश रावत ने बताया कि छुरिया से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी का नामांकन शौचालय नहीं होने के कारण निरस्त किया गया है। द्वाली से ग्राम प्रधान पद के एक प्रत्याशी के यहां भी शौचालय नहीं होने की आपत्ति मिली है। मंगलवार को उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि बदियाकोट के एक ग्राम पंचायत सदस्य का आवेदन भी निरस्त हुआ है। इसके अलावा तीन अन्य आपत्तियों की जांच चल रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
कपकोट में दो शिकायतें बड़ी रोचक मिली हैं। प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के घर में शौचालय तक नहीं बने हैं। इनमें एक का नामांकन निरस्त हो गया है जबकि दूसरे की जांच चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर विकासखंड में आठ आपत्तियां आई थी। आरओ अनुराग मिश्रा ने बताया कि साक्ष्यों की कमी के कारण आपत्ति दर्ज नहीं की गई। सभी लोगों से साक्ष्य लेकर आने को कहा गया है। कपकोट में पांच आपत्तियां दर्ज की गईं थी। जिनमें ग्राम प्रधान के दो उम्मीदवारों के पास शौचालय ही नहीं थे।
आरओ अंबरीश रावत ने बताया कि छुरिया से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी का नामांकन शौचालय नहीं होने के कारण निरस्त किया गया है। द्वाली से ग्राम प्रधान पद के एक प्रत्याशी के यहां भी शौचालय नहीं होने की आपत्ति मिली है। मंगलवार को उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि बदियाकोट के एक ग्राम पंचायत सदस्य का आवेदन भी निरस्त हुआ है। इसके अलावा तीन अन्य आपत्तियों की जांच चल रही है।
कमेंट
कमेंट X