{"_id":"686c12136d4169bf7608739b","slug":"four-trade-in-iti-but-no-instructor-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-116966-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: चार ट्रेड वाले आईटीआई में एक भी अनुदेशक नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: चार ट्रेड वाले आईटीआई में एक भी अनुदेशक नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन

बगैर अनुदेशकों के नए प्रवेश की तैयारी में जुटे संस्थान, केवल इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रशिक्षुओं को महीने में 15 दिन मिल रहा तकनीकी ज्ञान
कांडा (बागेश्वर)। राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान में लंबे समय से अनुदेशकों के सभी पद रिक्त चल रहे हैं। अनुदेशक नहीं होने से संस्थान में प्रशिक्षुओं की संख्या हर साल कम हो रही है। वर्तमान में इलेक्ट्रीशियन के प्रशिक्षुओं को व्यवस्था के तहत महीने में 15 दिन प्रशिक्षण मिल रहा है। अन्य प्रशिक्षुओं को अनुदेशक नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आईटीआई कांडा जिले का नोडल आईटीआई है। संस्थान में जिले के अलावा अन्य जिलों के प्रशिक्षु भी तकनीकी शिक्षा का ज्ञान लेने के लिए आते हैं। यहां तकनीकी शिक्षा के चार ट्रेड इलेक्ट्राॅनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्टमैन सिविल और स्टेनो हिंदी संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में यहां 13 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड पर कठपुड़ियाछीना में तैनात अनुदेशक गौरव कुमार महीने में 15 दिन संस्थान में सेवा दे रहे हैं। तीन ट्रेडों पर अनुदेशक नहीं होने से कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है। इससे प्रशिक्षुओं के संस्थान में दाखिला कर तकनीकी शिक्षा पाने के अरमान अधूरे रह रहे हैं। अनुदेशकों की कमी से संस्थान में सन्नाटा रहता है। केवल इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रशिक्षु महीने में 15 दिन संस्थान का रुख कर रहे हैं।
.......कोट अनुदेशकों की रिक्त पदों की सूचना शासन को भेजी गई है। अनुदेशकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम आने के बाद न्यायालय में मामला चल रहा है। न्यायालय से निस्तारित होने के बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति होने की उम्मीद है।-उदयराज सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य आईटीआई कांडा
विज्ञापन

Trending Videos
कांडा (बागेश्वर)। राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान में लंबे समय से अनुदेशकों के सभी पद रिक्त चल रहे हैं। अनुदेशक नहीं होने से संस्थान में प्रशिक्षुओं की संख्या हर साल कम हो रही है। वर्तमान में इलेक्ट्रीशियन के प्रशिक्षुओं को व्यवस्था के तहत महीने में 15 दिन प्रशिक्षण मिल रहा है। अन्य प्रशिक्षुओं को अनुदेशक नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आईटीआई कांडा जिले का नोडल आईटीआई है। संस्थान में जिले के अलावा अन्य जिलों के प्रशिक्षु भी तकनीकी शिक्षा का ज्ञान लेने के लिए आते हैं। यहां तकनीकी शिक्षा के चार ट्रेड इलेक्ट्राॅनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्टमैन सिविल और स्टेनो हिंदी संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में यहां 13 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड पर कठपुड़ियाछीना में तैनात अनुदेशक गौरव कुमार महीने में 15 दिन संस्थान में सेवा दे रहे हैं। तीन ट्रेडों पर अनुदेशक नहीं होने से कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है। इससे प्रशिक्षुओं के संस्थान में दाखिला कर तकनीकी शिक्षा पाने के अरमान अधूरे रह रहे हैं। अनुदेशकों की कमी से संस्थान में सन्नाटा रहता है। केवल इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रशिक्षु महीने में 15 दिन संस्थान का रुख कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
.......कोट अनुदेशकों की रिक्त पदों की सूचना शासन को भेजी गई है। अनुदेशकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम आने के बाद न्यायालय में मामला चल रहा है। न्यायालय से निस्तारित होने के बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति होने की उम्मीद है।-उदयराज सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य आईटीआई कांडा
कमेंट
कमेंट X