{"_id":"6941a235a1ba267e4c039915","slug":"an-action-plan-will-be-prepared-for-the-protection-and-management-of-stray-cattle-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120734-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: लावारिस गोवंश के संरक्षण-प्रबंधन के लिए बनेगी कार्ययोजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: लावारिस गोवंश के संरक्षण-प्रबंधन के लिए बनेगी कार्ययोजना
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। लावारिस गोवंश की समस्या के स्थायी समाधान और प्रभारी प्रबंधन के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी। जिले की तीनों गोशालाओं के विस्तारीकरण और नई गोशाला के निर्माण के लिए भी कार्य किया जाएगा।
मंगलवार को डीएम आकांक्षा कोंडे ने जिला सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निराश्रित गोवंशीय पशुओं की वर्तमान स्थिति, उनके संरक्षण, प्रबंधन, भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि लावारिस गोवंश से खेती को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कर निराश्रित गोवंशीय पशुओं की सटीक संख्या उपलब्ध कराने को कहा। जिपं के एएमए को जिले की तीनों गोशालाओं के विस्तारीकरण के लिए जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। बागेश्वर और कपकोट के एसडीएम को नवीन गोशाला स्थापना के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित करने को कहा। उन्होंने सड़कों पर गोवंश छोड़ने वालों की पहचान कर पुलिस के माध्यम के माध्यम से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सीवीओ केके जोशी, डिप्टी सीवीओ पंकज जोशी, ईओ विनोद जीना, बलवंत रावत, धीरज कांडपाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मंगलवार को डीएम आकांक्षा कोंडे ने जिला सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निराश्रित गोवंशीय पशुओं की वर्तमान स्थिति, उनके संरक्षण, प्रबंधन, भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि लावारिस गोवंश से खेती को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कर निराश्रित गोवंशीय पशुओं की सटीक संख्या उपलब्ध कराने को कहा। जिपं के एएमए को जिले की तीनों गोशालाओं के विस्तारीकरण के लिए जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। बागेश्वर और कपकोट के एसडीएम को नवीन गोशाला स्थापना के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित करने को कहा। उन्होंने सड़कों पर गोवंश छोड़ने वालों की पहचान कर पुलिस के माध्यम के माध्यम से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सीवीओ केके जोशी, डिप्टी सीवीओ पंकज जोशी, ईओ विनोद जीना, बलवंत रावत, धीरज कांडपाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X