{"_id":"69404b41dac1b56ccf0648e7","slug":"dm-present-in-janta-darbar-but-officers-missing-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120698-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: जनता दरबार में डीएम माैजूद लेकिन अफसर गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: जनता दरबार में डीएम माैजूद लेकिन अफसर गायब
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज कांडा में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने 63 शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकांश शिकायतकर्ता बिजली के बिल अधिक आने की परेशानी लेकर पहुंचे थे। जनता दरबार में कई अधिकारियों के नहीं आने पर डीएम आकांक्षा कोंडे ने नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सोमवार को आयोजित जनता दरबार में प्रमुख रूप से पेयजल, सड़क, आपदा प्रबंधन, रसोई गैस, स्वास्थ्य, सिंचाई, वन, जंगली जानवरों से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई। बिजली विभाग की अधिक शिकायतें आने पर डीएम कोंडे ने नाराजगी जताई और निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी समस्याओं का निदान करने को कहा। अधूरे और त्रुटिपूर्ण एस्टिमेट्स एवं काम किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही या कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से जनता दरबार में अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहने को कहा। कार्यक्रम में आई सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम ललित मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सोमवार को आयोजित जनता दरबार में प्रमुख रूप से पेयजल, सड़क, आपदा प्रबंधन, रसोई गैस, स्वास्थ्य, सिंचाई, वन, जंगली जानवरों से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई। बिजली विभाग की अधिक शिकायतें आने पर डीएम कोंडे ने नाराजगी जताई और निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी समस्याओं का निदान करने को कहा। अधूरे और त्रुटिपूर्ण एस्टिमेट्स एवं काम किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही या कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से जनता दरबार में अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहने को कहा। कार्यक्रम में आई सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम ललित मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X