{"_id":"6952b5dcbfab174f620dfb0b","slug":"army-kings-and-gajabz-xi-won-the-matches-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121081-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: आर्मी, किंग्स और गजबज एकादश ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: आर्मी, किंग्स और गजबज एकादश ने जीते मुकाबले
विज्ञापन
विज्ञापन
कौसानी (बागेश्वर)। जीआईसी के खेल मैदान में गणेश रावत मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। पांचवे दिन तीन मुकाबले खेले गए। आर्मी, किंग्स इलेवन और गजबज एकादश ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने मैच जीते।
सोमवार का पहला मैच गजबज एकादश और ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया। गजबज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 82 रन बनाए। टीम की ओर से सुंदर बिष्ट ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली। ड्रीम इलेवन की ओर से प्रमोद ने चार विकेट लिए।
जवाब में ड्रीम इलेवन की टीम 65 रन पर ऑल आउट हो गई। गजबज के पवन ने दो विकेट लिए। दूसरे मैच में आर्मी और जीना इलेवन आमने-सामने थीं। जीना इलेवन ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 104 रन बनाए, जिसमें सोनू ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। आर्मी की ओर से अनुराग ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्मी की टीम ने 12वें ओवर में 105 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया।
आर्मी के संजीव ने 19 रन बनाए। तीसरा मैच किंग्स इलेवन और बिजोरिया इलेवन के बीच खेला गया। बिजोरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 12 ओवर में 103 रन बनाए। आनंद ने शानदार 36 जबकि योगेश ने 25 रन बनाए। किंग्स इलेवन की ओर से पवन ने चार खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में किंग्स इलेवन ने मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम किया। टीम की ओर से रंजीत ने नाबाद 52 रन और मोहित ने 35 रन की अहम पारी खेली। संवाद
Trending Videos
सोमवार का पहला मैच गजबज एकादश और ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया। गजबज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 82 रन बनाए। टीम की ओर से सुंदर बिष्ट ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली। ड्रीम इलेवन की ओर से प्रमोद ने चार विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में ड्रीम इलेवन की टीम 65 रन पर ऑल आउट हो गई। गजबज के पवन ने दो विकेट लिए। दूसरे मैच में आर्मी और जीना इलेवन आमने-सामने थीं। जीना इलेवन ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 104 रन बनाए, जिसमें सोनू ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। आर्मी की ओर से अनुराग ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्मी की टीम ने 12वें ओवर में 105 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया।
आर्मी के संजीव ने 19 रन बनाए। तीसरा मैच किंग्स इलेवन और बिजोरिया इलेवन के बीच खेला गया। बिजोरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 12 ओवर में 103 रन बनाए। आनंद ने शानदार 36 जबकि योगेश ने 25 रन बनाए। किंग्स इलेवन की ओर से पवन ने चार खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में किंग्स इलेवन ने मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम किया। टीम की ओर से रंजीत ने नाबाद 52 रन और मोहित ने 35 रन की अहम पारी खेली। संवाद

कमेंट
कमेंट X