{"_id":"6952b4308640ad00830b7f93","slug":"the-problem-of-increasing-load-will-be-solved-seven-new-transformers-will-be-installed-in-the-city-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121064-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: बढ़ते लोड की समस्या होगी दूर, नगर में लगेंगे सात नए ट्रांसफार्मर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: बढ़ते लोड की समस्या होगी दूर, नगर में लगेंगे सात नए ट्रांसफार्मर
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अब लो-वोल्टेज और बार-बार बिजली कटने की समस्या से निजात मिलने वाली है। ऊर्जा निगम ने शहर में बढ़ते बिजली के लोड को देखते हुए व्यापक सुधार की योजना तैयार की है। इसके तहत नगर के विभिन्न वार्डों और क्षेत्रों में सात नए उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील लाइनों पर कवर केबिल लगाई जा रही है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ आनंद खोलिया ने बताया कि आधुनिक उपकरणों के बढ़ते उपयोग के कारण बिजली की लाइनों पर लोड बढ़ गया है। इसे संतुलित करने के लिए पिंडारी रोड क्षेत्र में दो, मंडलसेरा, सैंज, बानरी, बिलौना और तहसील रोड पर एक-एक 250 केवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इन ट्रांसफार्मरों के लगने से ओवरलोडिंग के कारण होने वाले ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या खत्म हो जाएगी। बिजली लाइनों को सुरक्षित बनाने के लिए ऊर्जा निगम कलक्ट्रेट और ब्लॉक क्षेत्र की मुख्य लाइनों में कवर केबिल लगाने जा रहा है। इससे पेड़ों की टहनियों के टकराने और अन्य कारणों से होने वाले शॉर्ट सर्किट की घटनाओं में कमी आएगी और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
...कोट
समय में हो रहे बदलाव और बढ़ते शहरीकरण के कारण पुराने ट्रांसफार्मरों पर दबाव बढ़ रहा था। नए ट्रांसफार्मर स्थापित होने से आगामी गर्मियों और पीक आवर्स में उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज मिलेगा। विभाग ने ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य शुरू कर दिया है। -आनंद खोलिया, एसडीओ ऊर्जा निगम
Trending Videos
ऊर्जा निगम के एसडीओ आनंद खोलिया ने बताया कि आधुनिक उपकरणों के बढ़ते उपयोग के कारण बिजली की लाइनों पर लोड बढ़ गया है। इसे संतुलित करने के लिए पिंडारी रोड क्षेत्र में दो, मंडलसेरा, सैंज, बानरी, बिलौना और तहसील रोड पर एक-एक 250 केवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इन ट्रांसफार्मरों के लगने से ओवरलोडिंग के कारण होने वाले ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या खत्म हो जाएगी। बिजली लाइनों को सुरक्षित बनाने के लिए ऊर्जा निगम कलक्ट्रेट और ब्लॉक क्षेत्र की मुख्य लाइनों में कवर केबिल लगाने जा रहा है। इससे पेड़ों की टहनियों के टकराने और अन्य कारणों से होने वाले शॉर्ट सर्किट की घटनाओं में कमी आएगी और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
...कोट
समय में हो रहे बदलाव और बढ़ते शहरीकरण के कारण पुराने ट्रांसफार्मरों पर दबाव बढ़ रहा था। नए ट्रांसफार्मर स्थापित होने से आगामी गर्मियों और पीक आवर्स में उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज मिलेगा। विभाग ने ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य शुरू कर दिया है। -आनंद खोलिया, एसडीओ ऊर्जा निगम

कमेंट
कमेंट X