सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Bageshwar News ›   Bollywood singer Dev Negi will spread the magic of his tunes at the Uttarayan fair.

Bageshwar News: उत्तरायणी मेले में सुरों का जादू बिखरेंगे बॉलीवुड गायक देव नेगी

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
Bollywood singer Dev Negi will spread the magic of his tunes at the Uttarayan fair.
विज्ञापन
बागेश्वर। ऐतिहासिक उत्तरायणी कौतिक-2026 की तैयारियां अब अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। नगर पालिका की ओर से आयोजित मेले के लिए आमंत्रण पत्र और कार्यक्रमों की सूची आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। इस बार मेले का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक देव नेगी होंगे जो अपनी सुरीली आवाज से मेले के सांस्कृतिक मंच पर धमाल मचाएंगे।
Trending Videos

मेला कमेटी की ओर से जारी पत्र के अनुसार मेले का उद्घाटन 13 जनवरी 2026 को दोपहर दो बजे प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। समारोह में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा और प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा। कलाकारों की सूची में इस बार बॉलीवुड तड़का लगाया गया है। मेले की अंतिम स्टार नाइट को बॉलीवुड गायक देव नेगी अपने मशहूर गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मेले में खेल और अन्य विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 13 जनवरी की रात भजन गायक खुशी जोशी, प्रमोद जोशी, अमन सावरिया के नाम रहेगी। 15 जनवरी को लोकगायक इंदर आर्या, कुंदन कोरंगा और मेघना चंद्रा महफिल जमाएंगे। 16 जनवरी को दीक्षा ढौंढियाल, रमेश बाबू गोस्वामी और अनिल रावत प्रस्तुति देंगे। 17 जनवरी को ललित मोहन जोशी और हेमा नेगी कराशी अपने गीतों पर मलार्थियों को थिरकाएंगे। हास्य कलाकार गणेश बिष्ट कॉमेडी के माध्यम से लोगों को गुदगुदाएंगे। 17 जनवरी की स्टार नाइट में कैलाश कुमार, दीपिका राज, कमलजीत ढकरियाल और राकेश खनवाल मंच पर धमाल करेंगे। 18 जनवरी को संदीप कुमार, माया उपाध्याय, चंद्रशेखर तिवारी और बेबी प्रियंका सुरों का जादू बिखेरेंगी। डांसर साक्षी काला नृत्य की प्रस्तुति देंगी। 19 जनवरी की शाम बॉलीवुड गायक देव नेगी के नाम रहेगी। मन चड्डा, बीके सामंत और चंद्रकला भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन







कपकोट में जोरशोर से तैयारी



कपकोट। केदारेश्वर मैदान और भराड़ी में आयोजित होने वाले मेले के लिए तैयारियां तेज हाे गईं हैं। केदारेश्वर मैदान में दुकानें सज चुकी हैं, मैदान के पास अस्थायी झील का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें मेलार्थी नौकायन का लुत्फ उठाएंगे। भराड़ी मुख्य मंच के पास दंगल का मैदान तैयार हो चुका है। शामा में भी 16 और 17 जनवरी को उत्तरायणी मेले का आयोजन किया जाएगा। 16 को लोक कलाकार राकेश खनवाल, कुंदन कोरंगा, कमल मेहरा, संतोष कुमार रंग जमाएंगे। 17 को स्थानीय कलाकार और विद्यालयों के बच्चे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। संवाद




उत्तरायणी मेले के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मेला स्थल पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
सुबह 10 से रात आठ बजे तक डॉक्टरों की रहेगी मौजूदगी, जिला अस्पताल में भी पुख्ता इंतजाम

बागेश्वर। ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले को सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मेले के दौरान किसी भी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। विभाग ने मेला स्थल पर डॉक्टरों की तैनाती से लेकर दवाओं की उपलब्धता तक के सभी इंतजाम पूरे करने का दावा किया है।
सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष योजना बनाई गई है। मेला स्थल पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तैनात रहेगी। इसके अलावा मेले के लिए एक एंबुलेंस को विशेष रूप से आरक्षित किया गया है। सीएमओ ने जानकारी दी कि मेले के दौरान होने वाली किसी भी आकस्मिक घटना या भीड़ के दबाव को देखते हुए चिकित्सकों की एक आंतरिक टीम का गठन किया गया है। जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध हैं जिससे किसी भी स्थिति में उपचार में कोई बाधा न आए।

......कोट
मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए स्वच्छता और प्राथमिक उपचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात कॉल पर तत्काल रिस्पांस दें। -डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, सीएमओ बागेश्वर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed