{"_id":"694c2e8ccc72230af60085ed","slug":"chhin-patal-is-ghasyaari-dhoor-aaye-katana-gha-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120936-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: छिण पातल को घस्यारी, धूर आए घा काटणा....","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: छिण पातल को घस्यारी, धूर आए घा काटणा....
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कांडा (बागेश्वर)। राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली के खेल मैदान में कमस्यार महोत्सव के दूसरा दिन लोक गायक राकेश खनवाल और दीपा नगरकोटी के नाम रहा। कलाकारों ने अपने सुरों के जादू से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक दलों के कलाकारों और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्रामीणों का मन मोहा। आज महोत्सव का रंगारंग समापन होगा।
दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने किया। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कमस्यार महोत्सव हर साल नई ऊंचाईयों को छू रहा है। दूरस्थ क्षेत्र के इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रमुख कलाकारों के कार्यक्रम देखने का मौका मिलता है। सांस्कृतिक मंच से लोक गायक राकेश खनवाल और दीपा नगरकोटी ने खोल दे माता, खोल भवानी, धर्म किवाड़ा..., छिण पातल को घस्यारी, धूर आए घा काटणा..., ओ चंदा वे जल्दी लौट अजा..., मधना सुनार...समेत कई गीत प्रस्तुत किए। कलाकारों और विद्यार्थियों ने कुमाउंनी और गढ़वाली गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए क्षेत्र के तमाम गांवों से लोग उमड़े। महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद मेहरा ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर समिति के संयोजक सुरेश रावत, सह संयोजक दीपक रौतेला, ग्राम प्रधान राजेश बनाई, कुंदन बोरा, दीपक उप्रेती, मनोज राठौर पुष्पेश रावत, केवलानंद पांडेय, राजेंद्र भंडारी, मनोज रौतेला आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने किया। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कमस्यार महोत्सव हर साल नई ऊंचाईयों को छू रहा है। दूरस्थ क्षेत्र के इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रमुख कलाकारों के कार्यक्रम देखने का मौका मिलता है। सांस्कृतिक मंच से लोक गायक राकेश खनवाल और दीपा नगरकोटी ने खोल दे माता, खोल भवानी, धर्म किवाड़ा..., छिण पातल को घस्यारी, धूर आए घा काटणा..., ओ चंदा वे जल्दी लौट अजा..., मधना सुनार...समेत कई गीत प्रस्तुत किए। कलाकारों और विद्यार्थियों ने कुमाउंनी और गढ़वाली गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए क्षेत्र के तमाम गांवों से लोग उमड़े। महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद मेहरा ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर समिति के संयोजक सुरेश रावत, सह संयोजक दीपक रौतेला, ग्राम प्रधान राजेश बनाई, कुंदन बोरा, दीपक उप्रेती, मनोज राठौर पुष्पेश रावत, केवलानंद पांडेय, राजेंद्र भंडारी, मनोज रौतेला आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X