{"_id":"694ed66342fdbb72d206dc56","slug":"congress-block-president-left-the-party-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121008-2025-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sat, 27 Dec 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़ (बागेश्वर)। कांग्रेस के गरुड़ ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कोरंगा ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों से कांग्रेस छोड़ने की बात कही है। हालांकि उन्होंने राजनीति आगे भी जारी रखने की बात कही है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष का इस्तीफा देने से पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चलने का की बात फिर सामने आने लगी है।
अधिवक्ता गिरीश कोरंगा ने बताया कि कांग्रेस में कार्यकर्ता आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। कांग्रेस में काम करना ठीक नहीं लग रहा था, जिसे देखते हुए वह पार्टी और पद दोनों छोड़ने को मजबूर हुए हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह राजनीति छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की सभी कार्यकारिणी वर्तमान में भंग है। कोरंगा जब ब्लॉक अध्यक्ष हैं ही नहीं तो इस्तीफा देने का कोई अर्थ नहीं होता है। वैसे भी उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है। उनका इस्तीफा मेरे पास पहुंचा नहीं है। फिलहाल इसे लेकर किसी तरह का बयान देना उचित नहीं है।
Trending Videos
अधिवक्ता गिरीश कोरंगा ने बताया कि कांग्रेस में कार्यकर्ता आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। कांग्रेस में काम करना ठीक नहीं लग रहा था, जिसे देखते हुए वह पार्टी और पद दोनों छोड़ने को मजबूर हुए हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह राजनीति छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की सभी कार्यकारिणी वर्तमान में भंग है। कोरंगा जब ब्लॉक अध्यक्ष हैं ही नहीं तो इस्तीफा देने का कोई अर्थ नहीं होता है। वैसे भी उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है। उनका इस्तीफा मेरे पास पहुंचा नहीं है। फिलहाल इसे लेकर किसी तरह का बयान देना उचित नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X