{"_id":"6949860a996244635b0f4a4c","slug":"congress-workers-upset-over-poor-road-conditions-and-negligence-in-work-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120874-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: सड़कों की बदहाली, काम में लापरवाही से कांग्रेसी खफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: सड़कों की बदहाली, काम में लापरवाही से कांग्रेसी खफा
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले की सड़कों की बदहाली, निर्माण कार्यों में देरी आदि समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी है। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं का संज्ञान लेने और जल्द निदान करने की मांग की है।
सोमवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जनता दरबार में डीएम के सम्मुख कई सड़कों के मामले रखे। बदियाकोट-बोरबलड़ा सड़क पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का संज्ञान लेने और जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की।
कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग पर नालियों का निर्माण नहीं होने की समस्या रखी। धपोलासेरा-सिमकूना-भद्रकाली सड़क के निर्माण में हो रही देरी और विभागीय उदासीनता पर भी रोष जताया। रिखाड़ी-वाछम मोटर मार्ग पर स्वीकृति के बावजूद मेंटनेंस का काम शुरू नहीं होने का मामला उठाया। लाहुर-मिकिलाखलपट्टा सड़क में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। कपकोट के पिंडर घाटी में उंगिया से सोराग के लिए बन रहे पुल का निर्माण जल्द पूरा करवाने की मांग की।
साथ ही फरसाली, मल्लादेश में 1.80 करोड़ रुपये से बने केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी भवन में स्कूल का संचालन नहीं होने के मामले की जांच करने की भी मांग की। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, लोकमणि पाठक, गोपा धपोला, बालकृष्ण आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सोमवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जनता दरबार में डीएम के सम्मुख कई सड़कों के मामले रखे। बदियाकोट-बोरबलड़ा सड़क पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का संज्ञान लेने और जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग पर नालियों का निर्माण नहीं होने की समस्या रखी। धपोलासेरा-सिमकूना-भद्रकाली सड़क के निर्माण में हो रही देरी और विभागीय उदासीनता पर भी रोष जताया। रिखाड़ी-वाछम मोटर मार्ग पर स्वीकृति के बावजूद मेंटनेंस का काम शुरू नहीं होने का मामला उठाया। लाहुर-मिकिलाखलपट्टा सड़क में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। कपकोट के पिंडर घाटी में उंगिया से सोराग के लिए बन रहे पुल का निर्माण जल्द पूरा करवाने की मांग की।
साथ ही फरसाली, मल्लादेश में 1.80 करोड़ रुपये से बने केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी भवन में स्कूल का संचालन नहीं होने के मामले की जांच करने की भी मांग की। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, लोकमणि पाठक, गोपा धपोला, बालकृष्ण आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X