{"_id":"694d8011bc2b9c977d0141a7","slug":"demand-for-construction-of-pump-house-elsewhere-intensifies-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120971-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: पंप हाउस अन्यत्र बनाने की मांग तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: पंप हाउस अन्यत्र बनाने की मांग तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कपकोट (बागेश्वर)। नगरीय पेयजल योजना के पंप हाउस को अन्यत्र बनाने की मांग तेज होने लगी है। विहिप और व्यापारियों ने विभाग से जल्द मामले का संज्ञान लेकर निदान करने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को विहिप के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र कपकोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंपिंग योजना के निर्माण को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि केदारेश्वर मैदान के समीप पंप हाउस बनाने का गांव और नगर के लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों को सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने पर खतरा होने की आशंका बनी है।
कहा कि विभाग को जनहित में स्थलीय निरीक्षण कर पंप हाउस दूसरी जगह बनाना चाहिए। बैठक में प्रकाश कांडपाल, राजेंद्र तिरुवा, परवीन कपकोटी, हरीश उपाध्याय, प्रकाश कपकोटी, प्रकाश देव, आदि रहे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को विहिप के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र कपकोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंपिंग योजना के निर्माण को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि केदारेश्वर मैदान के समीप पंप हाउस बनाने का गांव और नगर के लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों को सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने पर खतरा होने की आशंका बनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि विभाग को जनहित में स्थलीय निरीक्षण कर पंप हाउस दूसरी जगह बनाना चाहिए। बैठक में प्रकाश कांडपाल, राजेंद्र तिरुवा, परवीन कपकोटी, हरीश उपाध्याय, प्रकाश कपकोटी, प्रकाश देव, आदि रहे।

कमेंट
कमेंट X