{"_id":"694d826c0f35dc0ce90f0b56","slug":"demand-to-lift-ban-on-appointment-of-teachers-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120960-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक हटाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक हटाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने माध्यमिक शिक्षा सचिव के आदेश पर विरोध दर्ज किया है। संघ ने बैठक कर सचिव के आदेश को छात्र और शिक्षक हितों के विरुद्ध बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है ।
बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक हुई। शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा सचिव के आदेश में तीन महीने से अधिक समय से रिक्त पदों को बिना पुनर्जीवित कराए भर्ती, नियुक्ति और स्थानांतरण की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश टाकुली ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन वर्षों से नियुक्तियों पर रोक लगाई है। अब उन्हीं रिक्त पदों को आधार बनाकर नियुक्तियां रोकना उचित नहीं है। संरक्षक महेश चंद्र पांडेय ने कहा कि सरकार अशासकीय विद्यालयों में शिक्षा दे रहे शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही है। शिक्षकों ने आदेश को वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर मंडल मंत्री कैलाश अंडोला, प्रदेश मंत्री प्रकाश कालाकोटी, महामंत्री लक्ष्मण कोरंगा, उपाध्यक्ष योगेश पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रदीप गढ़िया, संयुक्त मंत्री दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक हुई। शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा सचिव के आदेश में तीन महीने से अधिक समय से रिक्त पदों को बिना पुनर्जीवित कराए भर्ती, नियुक्ति और स्थानांतरण की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश टाकुली ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन वर्षों से नियुक्तियों पर रोक लगाई है। अब उन्हीं रिक्त पदों को आधार बनाकर नियुक्तियां रोकना उचित नहीं है। संरक्षक महेश चंद्र पांडेय ने कहा कि सरकार अशासकीय विद्यालयों में शिक्षा दे रहे शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही है। शिक्षकों ने आदेश को वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर मंडल मंत्री कैलाश अंडोला, प्रदेश मंत्री प्रकाश कालाकोटी, महामंत्री लक्ष्मण कोरंगा, उपाध्यक्ष योगेश पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रदीप गढ़िया, संयुक्त मंत्री दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X