{"_id":"694c304390109c67a10f57be","slug":"the-issue-of-wildlife-and-stray-animals-dominated-the-bdc-meeting-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120930-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: बीडीसी बैठक में छाया रहा वन्यजीव और लावारिस पशुओं का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: बीडीसी बैठक में छाया रहा वन्यजीव और लावारिस पशुओं का मुद्दा
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़ (बागेश्वर)। क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में कत्यूर घाटी में हिंसक जानवरों की बढ़ती दहशत और लावारिस जानवरों से हो रहे नुकसान का मुद्दा छाया रहा। जनप्रतिनिधियों ने तेंदुए, भालू, जंगली सुअर और बंदरों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। अधिकारियों से कार्यक्रम में उठाई जा रही शिकायतों का प्राथमिकता से निदान करने की मांग की।
बुधवार को ब्लाॅक प्रमुख किशन सिंह बोरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास, पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने किया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली, जंगली जानवरों की बढ़ती धमक आदि समस्याएं प्राथमिकता से दर्ज हुईं। आगर मरतोली के ग्राम प्रधान कैलाश परिहार ने कहा कि उनके गांव में आठ किसानों ने पॉलीहाउस के लिए आवेदन किया था। अब तक एक को भी नहीं मिला है। पिंगलो के ग्राम प्रधान दान सिंह ने खेती के लिए बीज नहीं मिलने की शिकायत रखी। उपाध्यक्ष बिष्ट ने कृषि विभाग के अधिकारियों से तत्काल मामले का संज्ञान लेने को कहा। ब्लॉक प्रमुख बोरा ने कहा कि बैठक में आने वाली समस्याओं का जल्द निदान किया जाना चाहिए। इस मौके पर सीडीओ आरसी तिवारी, डीडीओ संगीता आर्या, जिपं सदस्य जनार्दन लोहुमी, भाष्कर बोरा समेत विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोट
रात को तेंदुए, जंगली सुअर और दिन में बंदर, लावारिस जानवरों ने किसानों और ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ाई है। बैठक में जानवरों की परेशानी को प्रमुखता से उठाया गया। प्रशासन से बंदर बाड़ा बनाने, लावारिस जानवरों की रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग की है। -नीमा जोशी, ग्राम प्रधान मटेना फोटो 24 बीजीएस 08 पी
कोट
कत्यूर घाटी में समस्याएं कई हैं। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद समाप्त हो रहे हैं। सड़कों का बुरा हाल है। गांवों में पैदल रास्तों की जरूरत है। हिंसक वन्यजीव खतरा बन रहे हैं। निदान की उम्मीद के साथ अधिकारियों के सामने इन समस्याओं को रखा गया है। -ललित परिहार, क्षेपं सदस्य तिलसारी फोटो 24 बीजीएस 09 पी
कोट
बैठक में जंगली जानवर और लावारिस जानवरों की समस्याएं प्रमुखता से जनप्रतिनिधियों ने उठाईं। मैंने वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गांवों के आसपास झाड़ी कटान कराने और प्रत्येक गांव को दो-दो एनाइडर मशीन देने की मांग की है। जानवरों को लावारिस छोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के लिए समिति बनाने की मांग भी की है। -जर्नादन लोहुमी, जिपं सदस्य फोटो 24 बीजीएस 10 पी
कोट
बीडीसी बैठक में आई कुछ समस्याओं का अधिकारियों ने मौके पर समाधान किया। अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की दर्ज कराई शिकायतों का तत्काल निदान करने को कहा गया है। शासन स्तर की समस्याएं दूर कराने का भी आश्वासन दिया गया है। -शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति फोटो 24 बीजीएस 11 पी
Trending Videos
बुधवार को ब्लाॅक प्रमुख किशन सिंह बोरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास, पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने किया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली, जंगली जानवरों की बढ़ती धमक आदि समस्याएं प्राथमिकता से दर्ज हुईं। आगर मरतोली के ग्राम प्रधान कैलाश परिहार ने कहा कि उनके गांव में आठ किसानों ने पॉलीहाउस के लिए आवेदन किया था। अब तक एक को भी नहीं मिला है। पिंगलो के ग्राम प्रधान दान सिंह ने खेती के लिए बीज नहीं मिलने की शिकायत रखी। उपाध्यक्ष बिष्ट ने कृषि विभाग के अधिकारियों से तत्काल मामले का संज्ञान लेने को कहा। ब्लॉक प्रमुख बोरा ने कहा कि बैठक में आने वाली समस्याओं का जल्द निदान किया जाना चाहिए। इस मौके पर सीडीओ आरसी तिवारी, डीडीओ संगीता आर्या, जिपं सदस्य जनार्दन लोहुमी, भाष्कर बोरा समेत विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
रात को तेंदुए, जंगली सुअर और दिन में बंदर, लावारिस जानवरों ने किसानों और ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ाई है। बैठक में जानवरों की परेशानी को प्रमुखता से उठाया गया। प्रशासन से बंदर बाड़ा बनाने, लावारिस जानवरों की रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग की है। -नीमा जोशी, ग्राम प्रधान मटेना फोटो 24 बीजीएस 08 पी
कोट
कत्यूर घाटी में समस्याएं कई हैं। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद समाप्त हो रहे हैं। सड़कों का बुरा हाल है। गांवों में पैदल रास्तों की जरूरत है। हिंसक वन्यजीव खतरा बन रहे हैं। निदान की उम्मीद के साथ अधिकारियों के सामने इन समस्याओं को रखा गया है। -ललित परिहार, क्षेपं सदस्य तिलसारी फोटो 24 बीजीएस 09 पी
कोट
बैठक में जंगली जानवर और लावारिस जानवरों की समस्याएं प्रमुखता से जनप्रतिनिधियों ने उठाईं। मैंने वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गांवों के आसपास झाड़ी कटान कराने और प्रत्येक गांव को दो-दो एनाइडर मशीन देने की मांग की है। जानवरों को लावारिस छोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के लिए समिति बनाने की मांग भी की है। -जर्नादन लोहुमी, जिपं सदस्य फोटो 24 बीजीएस 10 पी
कोट
बीडीसी बैठक में आई कुछ समस्याओं का अधिकारियों ने मौके पर समाधान किया। अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की दर्ज कराई शिकायतों का तत्काल निदान करने को कहा गया है। शासन स्तर की समस्याएं दूर कराने का भी आश्वासन दिया गया है। -शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति फोटो 24 बीजीएस 11 पी

कमेंट
कमेंट X