{"_id":"694c2e75cf223764f900dcb4","slug":"fatgali-methodist-church-lit-up-on-christmas-eve-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120946-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जगमगाया फटगली का मैथोडिस्ट चर्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जगमगाया फटगली का मैथोडिस्ट चर्च
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले में ईसा मसीह के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी हो गई है। फटगली के मैथोडिस्ट चर्च की सजावट हो गई है। चर्च में आज होने वाली विशेष प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे। इस दौरान प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित नाटक का मंचन भी किया जाएगा।
जिले में ईसाई धर्म को मानने वालों के गरुड़ के ग्वाड़ पजेना और रवाईखाल क्षेत्र के फटगली में मैथोडिस्ट चर्च बने हैं। फटगली के चर्च में क्रिसमस के दिन बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के लोग प्रार्थना सभा में शिरकत करते हैं। ग्रामीण संजय सिंह ने बताया कि फटगली गांव में रहने वाले ईसाइयों के अलावा बाहर से भी लोग यहां आते हैं। क्रिसमस के दिन आसपास के गांवों से भी ग्रामीण कार्यक्रम में आते हैं। क्रिसमस के दिन होने वाला कार्यक्रम सर्व धर्म समभाव की प्रेरणा देता है। बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। चर्च में विशेष प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित नाटक का बच्चे प्रस्तुतीकरण करेंगे। क्रिसमस को देखते हुए चर्च की विशेष सजावट की गई है।
Trending Videos
जिले में ईसाई धर्म को मानने वालों के गरुड़ के ग्वाड़ पजेना और रवाईखाल क्षेत्र के फटगली में मैथोडिस्ट चर्च बने हैं। फटगली के चर्च में क्रिसमस के दिन बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के लोग प्रार्थना सभा में शिरकत करते हैं। ग्रामीण संजय सिंह ने बताया कि फटगली गांव में रहने वाले ईसाइयों के अलावा बाहर से भी लोग यहां आते हैं। क्रिसमस के दिन आसपास के गांवों से भी ग्रामीण कार्यक्रम में आते हैं। क्रिसमस के दिन होने वाला कार्यक्रम सर्व धर्म समभाव की प्रेरणा देता है। बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। चर्च में विशेष प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित नाटक का बच्चे प्रस्तुतीकरण करेंगे। क्रिसमस को देखते हुए चर्च की विशेष सजावट की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X