{"_id":"694ade956e338782990ce1a3","slug":"former-itbp-jawan-dies-after-falling-from-roof-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120907-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: संशोधित...आईटीबीपी के पूर्व जवान की छत से गिरकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: संशोधित...आईटीबीपी के पूर्व जवान की छत से गिरकर मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिला मुख्यालय के खड़ी बाजार में आईटीबीपी के पूर्व जवान की छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मंगलवार दोपहर करीब 1:15 बजे खड़ी बाजार स्थित एक मकान की छत से प्रकाश कुमार (42) पुत्र जसोद राम निवासी जीतनगर मंडलसेरा छत से अचानक गिर गए। उसके गिरते ही आसपास के व्यापारियों और गली से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। कई राहगीरों की भी चीख निकल गई। व्यापारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के आने के बाद प्रकाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल अनिल उपाध्याय ने बताया कि प्रकाश कुमार चार वर्ष पूर्व आईटीबीपी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर घर आ गए थे। उनकी माता विश्नुली देवी का करीब पांच महीने पहले निधन हो गया था। उनके दो जुड़वा बच्चे 14 वर्षीय कृष्ण और पुत्री कल्पना हैं। बताया वह इन दिनों खड़ी बाजार में किरन साह के मकान में किराये पर रह रहे था। उनके पिता, पत्नी निर्मला देवी और सातवीं में पढ़ने वाले दो जुड़वा बच्चे घर पर रहते हैं। पिता ने बताया कि वह कभी-कभार ही घर पर आता था। अक्सर घर से बाहर ही रहता था।
इनसेट
खून देखकर सहम गए लोग
पुलिस की जानकारी के अनुसार छत पर दो लोग बैठे थे। छत के किनारे पर रेलिंग भी नहीं थी। प्रकाश नीचे कैसे गिरे, इसका पता नहीं चल सका है। जिस स्थान पर वह गिरे थे वहां गली खून से लाल हो गई। इस दृश्य को देखकर लोग भी सकते में आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। व्यापारियों ने बताया कि पुलिस की जांच के बाद खून साफ करने के लिए कई बाल्टी पानी मंगाना पड़ा।
-- --
कोट
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला छत से गिरने का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। फिलहाल मामले में किसी प्रकार की शिकायत परिजनों ने दर्ज नहीं कराई है। पुलिस स्वत: ही मामले की जांच कर रही है। -मनीष शर्मा, सीओ बागेश्वर
Trending Videos
मंगलवार दोपहर करीब 1:15 बजे खड़ी बाजार स्थित एक मकान की छत से प्रकाश कुमार (42) पुत्र जसोद राम निवासी जीतनगर मंडलसेरा छत से अचानक गिर गए। उसके गिरते ही आसपास के व्यापारियों और गली से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। कई राहगीरों की भी चीख निकल गई। व्यापारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के आने के बाद प्रकाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल अनिल उपाध्याय ने बताया कि प्रकाश कुमार चार वर्ष पूर्व आईटीबीपी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर घर आ गए थे। उनकी माता विश्नुली देवी का करीब पांच महीने पहले निधन हो गया था। उनके दो जुड़वा बच्चे 14 वर्षीय कृष्ण और पुत्री कल्पना हैं। बताया वह इन दिनों खड़ी बाजार में किरन साह के मकान में किराये पर रह रहे था। उनके पिता, पत्नी निर्मला देवी और सातवीं में पढ़ने वाले दो जुड़वा बच्चे घर पर रहते हैं। पिता ने बताया कि वह कभी-कभार ही घर पर आता था। अक्सर घर से बाहर ही रहता था।
इनसेट
खून देखकर सहम गए लोग
पुलिस की जानकारी के अनुसार छत पर दो लोग बैठे थे। छत के किनारे पर रेलिंग भी नहीं थी। प्रकाश नीचे कैसे गिरे, इसका पता नहीं चल सका है। जिस स्थान पर वह गिरे थे वहां गली खून से लाल हो गई। इस दृश्य को देखकर लोग भी सकते में आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। व्यापारियों ने बताया कि पुलिस की जांच के बाद खून साफ करने के लिए कई बाल्टी पानी मंगाना पड़ा।
कोट
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला छत से गिरने का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। फिलहाल मामले में किसी प्रकार की शिकायत परिजनों ने दर्ज नहीं कराई है। पुलिस स्वत: ही मामले की जांच कर रही है। -मनीष शर्मा, सीओ बागेश्वर

कमेंट
कमेंट X