{"_id":"695164c6fa2dbdb41b011f46","slug":"garuda-and-naughar-won-the-matches-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121055-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: गरुड़ और नौघर ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: गरुड़ और नौघर ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sun, 28 Dec 2025 10:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कौसानी(बागेश्वर)। कौसानी में आयोजित स्वर्गीय गणेश रावत मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता के चौथे दिन कड़ाके की ठंड के बीच मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दिन भर चले चार मुकाबलों में गरुड़, नौघर, भाजी इलेवन और गजबज इलेवन ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
रविवार को पहला मुकाबला नौघर और लौबांज के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लौबांज की टीम महज 64 रनों पर सिमट गई। जवाब में नौघर ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरे रोमांचक मुकाबले में गरुड़ ने हिमांशु के 33 रनों की बदौलत 12 ओवर में 113 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौसानी की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई। गरुड़ के गेंदबाज अर्जुन ने चार विकेट झटके। तीसरे मैच में द डॉन इलेवन के 103 रनों के लक्ष्य को भाजी इलेवन ने कमलेश के शानदार 36 रनों की बदौलत मात्र 10 ओवरों में ही हासिल कर लिया। आखिरी मुकाबले में गजबज इलेवन ने तुनिया को करारी शिकस्त दी। तुनिया के 75 रनों के जवाब में गजबज इलेवन के पवन ने 39 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। संवाद
Trending Videos
रविवार को पहला मुकाबला नौघर और लौबांज के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लौबांज की टीम महज 64 रनों पर सिमट गई। जवाब में नौघर ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरे रोमांचक मुकाबले में गरुड़ ने हिमांशु के 33 रनों की बदौलत 12 ओवर में 113 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौसानी की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई। गरुड़ के गेंदबाज अर्जुन ने चार विकेट झटके। तीसरे मैच में द डॉन इलेवन के 103 रनों के लक्ष्य को भाजी इलेवन ने कमलेश के शानदार 36 रनों की बदौलत मात्र 10 ओवरों में ही हासिल कर लिया। आखिरी मुकाबले में गजबज इलेवन ने तुनिया को करारी शिकस्त दी। तुनिया के 75 रनों के जवाब में गजबज इलेवन के पवन ने 39 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X