{"_id":"6951612421d8bf94900fea45","slug":"two-people-warned-for-spreading-sensation-on-social-media-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121043-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले दो लोगों को चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले दो लोगों को चेतावनी
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले में मानव वन्य जीव संघर्ष के प्रति वन विभाग सतर्क है। विभाग की ओर से संवेदनशील स्थानों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भालू की धमक के बारे में कई लोग एआई जेनरेटेड फोटो और इंटरनेट से अन्य स्थानों की फोटो सोशल मीडिया में डालकर सनसनी फैला रहे हैं। जिससे विभाग की फजीहत हो रही है, विभाग ने इस तरह के दो लोगों को कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की है।
डीएफओ आदित्य रत्न ने बताया कि सोशल मीडिया पर एआई जेनरेटेड फोटो और अन्य स्थानों की फोटो को कई लोग अपने आसपास का बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है। सूचना पर विभाग की टीम भी मौके पर जा रही है। जिससे विभाग की टीमों की फजीहत बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को बागेश्वर रेंज के गैराड़ में भालू की एआई जेनरेटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई जिससे आसपास के लोग भयभीत हुए हैं। धरमघर रेंज के कमरीमपुर से किसी व्यक्ति ने रुद्रप्रयाग जनपद के भालू की फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। विभाग की ओर से दोनों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी कर आगे से इस तरह के सनसनीखेज मामलों को सोशल मीडिया में न डालने की हिदायत दी गई है।
.......कोट
जिले में मान- वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए विभाग की ओर से लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। संवेदनशील स्थानों में गश्त कर निगरानी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर कैमरा ट्रैप और एनाइडर भी लगाए जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक फोटो और झूठी सूचना न डालें। सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री का प्रचार-प्रसार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - आदित्य रत्न, डीएफओ बागेश्वर
Trending Videos
डीएफओ आदित्य रत्न ने बताया कि सोशल मीडिया पर एआई जेनरेटेड फोटो और अन्य स्थानों की फोटो को कई लोग अपने आसपास का बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है। सूचना पर विभाग की टीम भी मौके पर जा रही है। जिससे विभाग की टीमों की फजीहत बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को बागेश्वर रेंज के गैराड़ में भालू की एआई जेनरेटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई जिससे आसपास के लोग भयभीत हुए हैं। धरमघर रेंज के कमरीमपुर से किसी व्यक्ति ने रुद्रप्रयाग जनपद के भालू की फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। विभाग की ओर से दोनों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी कर आगे से इस तरह के सनसनीखेज मामलों को सोशल मीडिया में न डालने की हिदायत दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
.......कोट
जिले में मान- वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए विभाग की ओर से लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। संवेदनशील स्थानों में गश्त कर निगरानी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर कैमरा ट्रैप और एनाइडर भी लगाए जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक फोटो और झूठी सूचना न डालें। सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री का प्रचार-प्रसार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - आदित्य रत्न, डीएफओ बागेश्वर

कमेंट
कमेंट X