{"_id":"694985b6c809e215c9097b6b","slug":"health-check-up-of-pregnant-women-and-newborn-babies-was-done-in-the-camp-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120883-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: शिविर में गर्भवतियों और नवजात शिशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: शिविर में गर्भवतियों और नवजात शिशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को धारी और बांसतोली के आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में गर्भवतियों और नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया गया।
सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र धारी में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की एनसीडी स्क्रीनिंग की। इस दौरान लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, टीबी और ओरल कैंसर की जांच की गई। सीएचओ रेनू के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें तनाव और मानसिक बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। आंगनबाड़ी केंद्र बांसतोली में आयोजित शिविर में नवजात बालिकाओं का स्वागत कर समाज में बेटियों के महत्व का संदेश दिया गया। एएनएम हेमा पंत ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की और उन्हें आयरन और कैल्शियम की दवाएं वितरित कीं।
Trending Videos
सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र धारी में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की एनसीडी स्क्रीनिंग की। इस दौरान लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, टीबी और ओरल कैंसर की जांच की गई। सीएचओ रेनू के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें तनाव और मानसिक बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। आंगनबाड़ी केंद्र बांसतोली में आयोजित शिविर में नवजात बालिकाओं का स्वागत कर समाज में बेटियों के महत्व का संदेश दिया गया। एएनएम हेमा पंत ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की और उन्हें आयरन और कैल्शियम की दवाएं वितरित कीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X