{"_id":"694adca49c2507cf460ee267","slug":"kalpeshs-impressive-performance-in-25m-pistol-shooting-qualifies-for-nationals-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120911-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में कल्पेश का शानदार प्रदर्शन, किया नेशनल क्वालीफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में कल्पेश का शानदार प्रदर्शन, किया नेशनल क्वालीफाई
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जैविक उत्पाद परिषद के उपाध्यक्ष भूपेश उपाध्याय के पुत्र कल्पेश उपाध्याय ने दिल्ली में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। 15 वर्षीय कल्पेश ने 25 मीटर पिस्टल शूटिंग .22 शूटिंग प्रतियोगिता में 600 में से 534 अंक हासिल कर नेशनल क्वालीफाई किया। इससे पूर्व वह पिछले साल 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में भी नेशनल क्वालीफाई कर चुके हैं।
भूपेश उपाध्याय ने बताया कि 25 मीटर .22 पिस्टल शूटिंग में उनके पुत्र का यह पहला प्रयास था। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स पिस्टल .22 ओलंपिक कैटेगरी का खेल है, जिसे दो भाग में खेला जाता है। कल्पेश ने पहले भाग प्रीसिजन में 300 में से 256 अंक और दूसरे भाग रैपिड स्टेज में 300 में से 278 अंक हासिल किए। उन्हें यूथ कैटेगरी में नेशनल क्वालिफाई करने के लिये 600 में से 515 अंकों की जरूरत थी। बताया कि कल्पेश नौ साल की आयु से पिस्टल शूटिंग के खेल से जुड़ गए थे। वर्तमान में वह होम स्कूलिंग के साथ पूर्णकालिक पिस्टल शूटिंग का अभ्यास करते हुए ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं।
विदेश से सरकारी दर पर पिस्टल और गोलियां आयात कर सकेंगे कल्पेश
भूपेश उपाध्याय बताते हैं कि नेशनल क्वालिफाई करने के बाद अब कल्पेश विदेश से .22 की पिस्टल और अभ्यास के लिए .22 की गोलियां सरकारी दर पर टैक्स फ्री तरीके से आयात कर सकेंगे। अभी तक वह अभ्यास के लिए गोलियां महंगी दरों पर भारतीय बाजार से ही खरीदते थे। बताया कि उनके अभ्यास के लिए देहरादून में घर पर ही विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज बनाई है। भारतीय खिलाड़ी और पूर्व बीएसएफ कोच अभिषेक दास रोजाना 12 से 15 घंटे की मेहनत से उनकी प्रतिभा को निखार रहे हैं।
Trending Videos
भूपेश उपाध्याय ने बताया कि 25 मीटर .22 पिस्टल शूटिंग में उनके पुत्र का यह पहला प्रयास था। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स पिस्टल .22 ओलंपिक कैटेगरी का खेल है, जिसे दो भाग में खेला जाता है। कल्पेश ने पहले भाग प्रीसिजन में 300 में से 256 अंक और दूसरे भाग रैपिड स्टेज में 300 में से 278 अंक हासिल किए। उन्हें यूथ कैटेगरी में नेशनल क्वालिफाई करने के लिये 600 में से 515 अंकों की जरूरत थी। बताया कि कल्पेश नौ साल की आयु से पिस्टल शूटिंग के खेल से जुड़ गए थे। वर्तमान में वह होम स्कूलिंग के साथ पूर्णकालिक पिस्टल शूटिंग का अभ्यास करते हुए ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदेश से सरकारी दर पर पिस्टल और गोलियां आयात कर सकेंगे कल्पेश
भूपेश उपाध्याय बताते हैं कि नेशनल क्वालिफाई करने के बाद अब कल्पेश विदेश से .22 की पिस्टल और अभ्यास के लिए .22 की गोलियां सरकारी दर पर टैक्स फ्री तरीके से आयात कर सकेंगे। अभी तक वह अभ्यास के लिए गोलियां महंगी दरों पर भारतीय बाजार से ही खरीदते थे। बताया कि उनके अभ्यास के लिए देहरादून में घर पर ही विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज बनाई है। भारतीय खिलाड़ी और पूर्व बीएसएफ कोच अभिषेक दास रोजाना 12 से 15 घंटे की मेहनत से उनकी प्रतिभा को निखार रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X