{"_id":"696147a63e2974c6f407edc5","slug":"khunaulis-bus-was-limited-to-the-welcome-service-was-stopped-after-three-days-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121347-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: स्वागत तक सिमट कर रह गई खुनौली की बस, तीन दिन बाद सेवा पर लग गया ब्रेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: स्वागत तक सिमट कर रह गई खुनौली की बस, तीन दिन बाद सेवा पर लग गया ब्रेक
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों का सफर शुरू होने से पहले ही फिर से दुश्वारियों के गर्त में चला गया है। बड़े ही तामझाम और फूल-मालाओं के साथ शुरू हुई खुनौली-हल्द्वानी केमू बस सेवा महज तीन दिन बाद ही सफेद हाथी साबित हो गई। उद्घाटन के शोर के बीच शुरू हुई यह सेवा अब ठप है। क्षेत्र के ग्रामीणों को सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिले के भतौड़ा, बिलाड़ी, गवाड़ भिलकोट, मैइरा, रनकांडा और सन्यूणा के ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में बस सेवा के संचालन की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर लंबे इंतजार के बाद 12 दिसंबर को खुनौली के लिए केमू की बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई थी। बस के पहले दिन पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक, परिचालक और बस का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया था। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब उन्हें जिला मुख्यालय और तराई के बाजारों तक पहुंचने के लिए बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों ने जिस बस सेवा का स्वागत किया वह महज तीन दिन ही सड़क पर दौड़ सकी। चौथे दिन से बस सेवा अचानक बंद कर दी गई। बस सेवा बंद होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों और मरीजों की मुश्किलें फिर से बढ़ गईं हैं। ग्राम प्रधान जया देवी ने बताया कि प्रशासन और विभाग ने केवल वाहवाही लूटने के लिए बस चलाई थी। अगर सेवा जारी नहीं रखनी थी तो ग्रामीणाें को झूठा दिलासा नहीं देना चाहिए था।
......कोट
खुनौली-हल्द्वानी सेवा का संचालन करना हमारी प्राथमिकता है। सेवा के संचालन के लिए हल्द्वानी से बसों का समय निर्धारण नहीं हो पा रहा है। जल्द ही क्षेत्र के लिए बस सेवा का संचालन किया जाएगा। -हिम्मत सिंह नयाल, ईडी केमू
Trending Videos
जिले के भतौड़ा, बिलाड़ी, गवाड़ भिलकोट, मैइरा, रनकांडा और सन्यूणा के ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में बस सेवा के संचालन की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर लंबे इंतजार के बाद 12 दिसंबर को खुनौली के लिए केमू की बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई थी। बस के पहले दिन पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक, परिचालक और बस का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया था। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब उन्हें जिला मुख्यालय और तराई के बाजारों तक पहुंचने के लिए बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों ने जिस बस सेवा का स्वागत किया वह महज तीन दिन ही सड़क पर दौड़ सकी। चौथे दिन से बस सेवा अचानक बंद कर दी गई। बस सेवा बंद होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों और मरीजों की मुश्किलें फिर से बढ़ गईं हैं। ग्राम प्रधान जया देवी ने बताया कि प्रशासन और विभाग ने केवल वाहवाही लूटने के लिए बस चलाई थी। अगर सेवा जारी नहीं रखनी थी तो ग्रामीणाें को झूठा दिलासा नहीं देना चाहिए था।
विज्ञापन
विज्ञापन
......कोट
खुनौली-हल्द्वानी सेवा का संचालन करना हमारी प्राथमिकता है। सेवा के संचालन के लिए हल्द्वानी से बसों का समय निर्धारण नहीं हो पा रहा है। जल्द ही क्षेत्र के लिए बस सेवा का संचालन किया जाएगा। -हिम्मत सिंह नयाल, ईडी केमू